लखनऊ: यूपी में बारिश शुरू हो गई है. शनिवार दिन भर तेज हवा चली. रविवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. फिर तेज धूप निकली. दोपहर बाद अचानक बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई. मौसम ने बीते 24 घंटे में अलग-अगल मूड दिखाए हैं. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही 4 व 5 फरवरी को बारिश, ओले गिरने व बिजली गिरने की संभावना जताई थी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज व आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. वहीं लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, वाराणसी व आसपास के इलाकों में बारिश होगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के मौसम में ये बदलाव आया है. आगरा, मथुरा, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अमरोहा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, प्रयागराज. लखनऊ में बारिश होगी. उधर शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तपमान 24.2 डिग्री रहा.
उधर लखनऊ में 4 व 5 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. दो से तीन बार बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलने की भी अनुमान लगाया गया है. वही 6 व 7 फरवरी को सुबह कोहरा गिरने और फिर मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम में सुधार होगा.