लखनऊ: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ (UP Weather Updates) का असर दिखने लगा है. इसके चलते शुक्रवार देर रात बारिश हुई. कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं. जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. अगले 48 घंटे का अनुमान है कि यूपी के कई इलाकों में बारिश व ओले गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर में ओले पड़ने की संभावना है. इसके अलावा कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कासगंज में भी ओले गिरने का एलर्ट जारी किया गया है.
आज कई स्थानों पर तेज हवा को साथ बारिश होगी
लखनऊ में शनिवार सुबह 7.30 बजे तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलाव सुबह 5.30 प्रयागराज का तापमान 18.8 डिग्री, सुबह 6.30 बजे गोरखपुर का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को पूरे उत्तर प्रदश में कई स्थानो पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने, तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने, तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान है. 3 मार्च को भी बारिश व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया गया है.
यूपी में 50 से अधिक जिलों में बारिश का एलर्ट
शनिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, बिजनौर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में अधिकतर स्थानों पर बारिश होगी. पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती में भी अधिकतर स्थानों पर बारिश होगी. इसके अलावा आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. बचे हुए जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश का अनुमान है.