लखनऊ: यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट ( UP Board 10th Toppers List 2024) जारी कर दिया है. हाईस्कूल का रिजल्ट 89.55 प्रतिशत रहा है. सीतापुर की प्राची निगम ने 10वीं में टॉप किया है. वहीं 12वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह और सीतापुर की कशिश मौर्य दूसरे नंबर हैं.
15 दिन में कॉपियां जांची
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इस बार 10वीं 12वीं के रिजल्ट को रिकार्ड समय में घोषित किया है. बीते वर्ष 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित हुआ था. वहीं इस बार 20 अप्रैल यानी कि 5 दिन पहले ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. दोपहर दो बजे परिणाम घोषित गया. रिजल्ट prabhatkhabar.com पर भी देखा जा सकता है. यूपी बोर्ड 2023-24 सत्र में 5523308 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इसमें 10वीं के 2947311 और 12वीं के 2577997 छात्र-छात्राएं थीं. कुल 324008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी.
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉपर्स के नाम
प्राची निगम को 600 में 591 नंबर मिले
फतेहपुर की दीपिका सोनकर को दूसरा स्थान
दीपिका सोनकर को 600 से 590 नंबर मिले
सीतापुर की नव्या सिंह,स्वाति सिंह को तीसरा स्थान
प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी को भी तीसरा स्थान
जालौन की दीपांशी सेंगर को भी तीसरा स्थान
सीतापुर की वैष्णवी, जालौन की इशिका को चौथा स्थान
प्रयागराज के राज सिंह, फतेहपुर के दीपिका देवी को चौथा स्थान
अंबेडकरनगर की नमिता वर्मा को चौथा स्थान.