UPSSSC Lekhpal Notification 2022: नए साल में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.
अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. वेबसाइट से आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल भर्ती के जरिए कुल 8,085 खाली पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. आयोग की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 7 जनवरी से आवेदन शुरू की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी रखी गई है. आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो तारीख याद रखें. इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन जरूर सब्मिट कर दें.
लेखपाल भर्ती के लिए नवंबर 2021 में नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना जताई गई थी. नवंबर में नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर दें. लास्ट मिनट में आवेदन करने से आपको काफी दिक्कतें हो सकती हैं. अंदाजा जताया जा रहा है कि राजस्व लेखपाल के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे. आपको याद रखना है कि 7 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की पीईटी परीक्षा में 24 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. इसमें करीब 17 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. उम्मीद है कि राजस्व लेखापाल के पदों के लिए 4 से 5 लाख कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, राजस्व लेखपाल का नोटिफिकेशन जारी हो गया है.