16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Police: पीछे देखे बिना गाड़ी पार्क करने वाला ही बनेगा सिपाही, भर्ती बोर्ड ने दी ये बड़ी जानकारी

UP Police Constable Recruitment 2023: पुलिस वाहन चलाने वाले सिपाही के पद पर चयन के लिए चालन दक्षता परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

uttar pradesh police bharti : उत्तर प्रदेश की नागरिक पुलिस ( Civil Police), सशस्त्र पुलिस (Armed Police) और प्रादेशिक सशस्त्र बल (Provincial Armed Constabulary) में पुलिस वाहन चलाने वाले सिपाही के पद पर चयन के लिए चालन दक्षता परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गाइडलाइन जारी कर दी है. यानि अब वही अभ्यर्थी ड्राइवर के पद पर सलेक्ट होगा जिसको व्हीकल पार्क करने से लेकर गैराज में खड़ी करने के नियम भी आते होंगे. सड़क- पार्किंग और गैराज में गाड़ी खड़ी करने के संकेतांक जिसको नहीं आएंगे वह कांस्टेबल की भर्ती में फेल हो जाएगा.

आरक्षी चालक (सिपाही) के 8652 पदों पर भर्ती की जानी है

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी चालक के 8652 पदों पर भर्ती की जानी है. यह भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जा रही है. वर्तमान में चयन प्रक्रिया गतिमान है. भर्ती बोर्ड ने चालन दक्षता परीक्षा की तारीख तय कर दी है. इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 40 पदाधिकारी- विशेषज्ञ कर्मचारी की टीम का गठन किया जा रहा है. चालन दक्षता परीक्षा विभागाध्यक्ष द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आयोजित की जायेंगी.

Also Read: UP Police Constable Recruitment 2023: देखें यूपी पुलिस भर्ती के लिए क्या है अपडेट
वाहन चालन दक्षता परीक्षा का मापदण्ड तय

बोर्ड द्वारा चालन दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची उनकी योग्यता के अनुसार जारी की जायेगी. बोर्ड ने वाहन चालन दक्षता परीक्षा का मापदण्ड तय कर दिया है. यानि पुलिस में ड्राइवर के पद पर भर्ती होने के लिए तीन तरह की परीक्षा से गुजरना होगा.चालन दक्षता परीक्षा 03 भागों में करायी जायेगी.

चालन दक्षता परीक्षा का पहला मापदण्ड गैराजिंग टेस्ट

ड्राइविंग दक्षता के परीक्षण के सम्बन्ध में जो अभ्यर्थी गैराजिंग करते समय गैराज की प्रतीकात्मक दीवारों- सीमाओं को स्पर्श नहीं करते हैं , अथवा गैराजिंग के चिह्नों को क्षतिग्रस्त होने से बचाते हुए गैराजिंग करते हैं, उन्हें ड्राइविंग के लिए उपयुक्त (Fit) माना जायेगा . वहीं जो अभ्यर्थी गैराजिंग करते समय गैराज की प्रतीकात्मक दीवारों सीमाओं पर वाहन चढ़ा देते है या उसे स्पर्श (Touch) कर देते हैं अथवा गैराजिंग के चिन्हों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. उन्हें ब्राइविंग के लिए दक्ष नहीं माना जायेगा. ऐसे अकुशल अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट में अनुपयुक्त (Unfit) घोषित किया जायेगा. वे कांस्टेबल (ड्राइवर) की चयन परीक्षा से बाहर माने जायेंगे. ड्राइविंग दक्षता के परीक्षण की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी .

चालन दक्षता परीक्षा का दूसरा मापदण्ड रोड ड्राइविंग टेस्ट

गैराजिंग टेस्ट में जो सफल हो जाएंगे उनका रोड ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. इसमें सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित गति एवं यातायात संकेतों के अनुसार वाहन चलवाया जायेगा . सही एवं सुरक्षित ढंग से वाहन चलाते हुए सफल पाये गये अभ्यर्थियों को योग्य माना जाएगा. उनको पास कर दिया जाएगा. सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित गति एवं यातायात संकेतों के अनुसार वाहन चनाने में विफल अभ्यर्थियों को फेल मानकर परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.

चालन दक्षता परीक्षा का तीसरा मापदण्ड समानान्तर पार्किंग टेस्ट

गैजिंग टेस्ट एवं रोड ड्राइविंग टेस्ट का पास करने वाले अभ्यर्थियों की तीसरी परीक्षा पार्किंग से जुड़ी हुई होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार गैजिंग टेस्ट एवं रोड ड्राइविंग टेस्ट का पास करने वाले अभ्यर्थियों का समानान्तर पार्किंग टेस्ट (Parallel Parking Test) लिया जायेगा. समानान्तर पार्किंग दो हल्के गाड़ियों के बीच 15 फीट की दूरी के मध्य गाड़ी पार्क करना होगा.साथ ही गाड़ी पार्क करते समय अभ्यर्थी पीछे नहीं देखेंगे.

सरोजनीनगर में होगी चालन दक्षता परीक्षा

आरक्षी चालक के पद पर चयन के लिए पात्र अभ्यर्थियों की चालन दक्षता परीक्षा चार अक्टूबर से दिनांक पांच अक्टूबर 2023 के मध्य राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ). नूरनगर मदरसा, तहसील सरोजनीनगर लखनऊ के ग्राउण्ड पर सम्पन्न करायी जाएगी. अभ्यर्थियों को चालन दक्षता परीक्षा की तिथि व समय के सम्बन्ध में सूचना प्रवेशपत्र के माध्यम से अलग से उपलब्ध करायी गयी है. चालन दक्षता परीक्षण स्थल पर पहुंचने में विलम्ब न हो इसके लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र में परीक्षा के लिए सुबह 08:00 बजे परीक्षण स्थल पर रिपोर्ट करना है.

परीक्षा में शामिल नहीं होने वालों को मिलेगा एक अवसर

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी यदि निर्धारित तारीख और समय पर चालन दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसे एक मौका दिया जाएगा. उसे चयन समिति को किसी और तारीख को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने जनपद, वाहिनी, इकाई के नियंत्रक अधिकारी के माध्यम से प्रत्यावेदन दे सकता है. चयन समिति द्वारा उसके प्रत्यावेदन पर विचार कर उसे किसी अन्य दिनांक एवं समय पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्णय लिया जा सकता है. इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी को केवल एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जायेगा. इसके बाद वह परीक्षा में सम्मिलित होने में विफल रहता है, तो उसे परीक्षा में असफल माना जायेगा. अभ्यर्थियों को यह प्रत्यावेदन बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए पूर्व से निर्धारित की गयी अन्तिम तिथि तक देना होगा. अन्तिम तिथि के बाद दिया गया कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

यूपी पुलिस कांस्टेबल पात्रता मानदंड 2023

ऑनलाइन यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन जमा करने के लिए आयु और शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना आवश्यक है. कांस्टेबल और फायरमैन के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक नागरिकता उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

यूपी पुलिस कांस्टेबल पात्रता: शारीरिक मानक

सामान्य वर्ग के लिए महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदक आवेदन करने के पात्र हैं यदि उनकी आयु 28 वर्ष से कम है, जबकि इन समूहों की महिला उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं यदि उनकी आयु 31 वर्ष से कम है.जो उम्मीदवार आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं, उनके यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. शारीरिक मानक परीक्षण के लिए निम्नलिखित शारीरिक माप और एक शारीरिक दक्षता परीक्षण आवश्यक हैं. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बोर्ड द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा करते हैं.

वजन और ऊंचाई का है यह मानक

सिपाही के लिए वजन की अधिकतम सीमा 50 किलोग्राम तथा न्यूनतम वजन40 किलोग्राम आवश्यक है. ऊंचाई 168 सेमी (केवल एसटी उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी) 152 सेमी (केवल एसटी उम्मीदवारों के लिए 147 सेमी) छाती फुलाव 79 सेमी और 5 सेमी होना अनिवार्य है. एसटी उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 77 सेमी है. दौड़ की बात की जाए तो 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ तथा 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ का मानक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें