लखनऊ: उत्तराखंड (Uttarakhand Accident) के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा में गिरी टेंपो ट्रैवलर में नोएडा की रहने वाले पांच युवतियों की की मौत और ड्राइवर मौत की सूचना है. वहीं इनकी एक साथी अभी लापता है. सभी युवती नोएडा के सेक्टर-51 में किराए पर रहती थीं और उत्तराखंड घूमने के लिए गई थीं. लड़कियों के नाम वंदना, शुभम, मोहिनी, स्मृति बताए जा रहे हैं. एक लड़की अंजलि अभी लापता है. सभी किसी निजी कंपनी में कार्यरत थीं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को आठ बजे सभी लड़कियां उत्तराखंड के लिए घर से निकली थीं.
ग्रुप में निकली थी लड़कियां
बताया जा रहा है कि (Uttarakhand Accident) शनिवार 15 जून को उत्तराखंड हादसे की खबर उसी बिल्डिंग में रहने वाली अन्य लड़कियों को मिली थी. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. लड़कियों ने बिल्डिंग के केयर टेकर को हादसे की जानकारी दी. इसके बाद से बिल्डिंग में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय पुलिस को भी अभी किसी तरह की जानकारी नहीं है.
14 लोगों की हुई मौत
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के पास रैंतोली में नोएडा से गई टैंपो ट्रैवलर हादसे (Uttarakhand Accident) की शिकार हो गई थी. अनियंत्रित टैंपो ट्रैवलर लगभग 250 फीट नीचे बह रही अलकनंदा नदी में जा गिरी थी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. 10 लोगों की हादसे में तत्काल मौत हुई थी. दो लोगों की ऋषिकेश एम्स और दो लोगों की जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाद में डेथ हुई थी. जबकि 12 घायल हैं. पांच घायलों का ऋषिकेश एम्स और सात घायलों का रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
26 लोग थे टैंपो ट्रैवलर में
टैंपो ट्रैवलर में कुल 23 यात्री, दो ड्राइवर, एक हेल्पर था. इसमें उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा के यात्री थे. माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई. इसी से गाड़ी अनियंत्रित हुई सड़क के किनारे बैरियर तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरी. चट्टानों के कारण गाड़ी परखच्चे उड़ गए. सभी यात्री चंद्रशिला ट्रैकिंग के लिए जा रहे थे. हादसा शनिवार दिन में लगभग 11.30 बजे हुआ था. एसडीआरएफ व जिला प्रशासन रेस्क्यू के लिए तुरंत ही पहुंच गया था. घायलों को केदारनाथ में यात्रियों को ले जाने वाले हैलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया था.
इनकी हुई मौत
मृतकों में स्मृति शर्मा सोनभद्र, मोहिनी पांडेय प्रतापगढ़, करन सिंह ड्राइवर अलीगढ़, गुरुकीरत सिंह, अकांक्षा झांसी की रहने वाली थी. एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मृत एक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं वंदना शर्मा नोएडा, महिमा त्रिपाठी, शुभम सिंह नोएडा, नमिता शर्मा, लक्ष्य अग्रवाल, उत्तराखंड जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती हैं. आदित्य मथुरा और छवि झांसी ऋषिककेश एम्स में भर्ती हैं.