14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी से कोलकाता का सफर 7 घंटे में होगा तय, 3 हजार करोड़ में तैयार हो रहा एक्सप्रेसवे, जानें कब होगा पूरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का सफर अब काफी मजेदार होने वाला है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले तीन सालों में वाराणसी एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से कोलकाता सिर्फ 17 घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

Lucknow : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का सफर अब काफी मजेदार होने वाला है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले तीन सालों में वाराणसी एक्सप्रेस (Varanasi Kolkata Expressway) के जरिए दिल्ली से कोलकाता सिर्फ 17 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इससे काफी समय की बचत होगी.

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए वाराणसी से कोलकाता का सफर 10 घंटे में तय होना निश्चित किया गया है तो वहीं अब दिल्ली से कोलकाता का सफर भी 17 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली से वाराणसी के सफर की बात की जाए तो पूर्वांचल, लखनऊ-आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 10 घंटे का यह सफर पहले ही संभव किया जा चुका है.

एक्सप्रेसवे को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य

अधिकारियों के मुताबिक, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को साल 2026 तक पूरा करने की उम्मीद है. यह 690 किलोमीटर से 610 किलोमीटर की दूरी को कम कर देगा और इस यात्रा के समय को 6-7 घंटे तक कम कर देगा.

इस बैठक के दौरान मिली थी मंजूरी

इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे को साल 2021 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव के नेतृत्व में की गई बैठक में मंजूरी दी गई ताकि समय और लागत बचाने के लिए प्रमुख शहरों को हाइवे के माध्यम से जोड़ा जा सके. यह एक्सप्रेसवे मोहनिया, रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद, गया, चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, हावड़ा और अन्य जगहों से होकर गुजरेगा.

एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का प्रारंभिक सीमांकन हो चुका है – डिविजनल कमिश्नर

डिविजनल कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का प्रारंभिक सीमांकन वाराणसी के पास चंदौली में किया गया है, लेकिन एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का इंतजार है. चंदौली डीएम को इसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है.

अगर वर्तमान की बात करें तो वाराणसी और कोलकाता के बीच अधिकांश यातायात एनएच-19 के माध्यम से होता है. एनएच-19 का अधिकांश भाग छह-लेन का है. एनएचएआई के मुताबिक, यह एक्सप्रेसवे वाराणसी के रिंग रोड से शुरू होगा और बंगाल के हावड़ा जिले के एनएच-16 पर जाकर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें