Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मार्च महीने की शुरुआत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. यूपी में कुछ जगहों पर मौसम (Weather) सुहावना हुआ है. सुबह की शुरुआत हल्की ठंडी के साथ हुई. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण UP के कई जिलों में बारिश हो सकती है. जबकि कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. आइए जानते हैं आज का मौसम.
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (3 मार्च) को आसमान साफ रहेगा. सुबह में तेज हवाएं चलेंगी. लेकिन दोपहर में धूप निकलेगी. हालांकि दो दिन में यहां बारिश हो सकती है. यहां अभी से मई वाली गर्मी पड़ रही है. इसी के साथ आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
कानपुर में इस बार गर्मी ने फरवरी महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.16 वर्षों के बाद इस माह में इतनी गर्मी पड़ी है. मार्च की शुरुआत होते ही पारा 30 डिग्री सेल्सियस से लगातार बढ़ने लगा है. कानपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 13.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 82 व न्यूनतम 54 प्रतिशत है. मौसम विभाग की माने तो कानपुर में 35-40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से जमीनी हवा चलेगी.
यूपी के नोएडा में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की माने तो नोएडा में 3 मार्च को बादल छाए रहेंगे. बीच-बीच में मौसम साफ रहेगा. आज यहां बारिश होने की संभावना नहीं है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
यूपी के गाजियाबाद में मौसम सुहावना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. आज गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Also Read: Lucknow Weather Update Video: धूप में बढ़ा तीखापन, लखनऊ का बदला मौसम, जानें UP से लेकर बिहार तक आज मौसम
आज अलीगढ़ में मौसम साफ रहेगा, तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. मेरठ में आज गर्मी का एहसास होगा. मौसम विभाग की माने तो यहां भीषण गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.