22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार अब जायेगी जनता के द्वार, 18 मंत्री समूह करेंगे यूपी के हर मंडल का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि सरकार गठन के एक माह पूर्ण हो चुके हैं। हमारी भावी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. अब 'सरकार जनता के द्वार' पहुंचेगी. आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व मंत्रिपरिषद के प्रदेश भ्रमण का कार्य पूरा कर लेना होगा.

Lucknow: योगी आदित्यनाथ सरकार जनता के द्वार जायेगी. इसके लिये 18 मंत्री समूह गठित किए गए हैं. उपमुख्यमंत्री गणों की टीम में एक-एक राज्य मंत्री शामिल है. शेष तीन सदस्यीय मंत्री समूह गठित किए गए हैं. यह 18 समूह 18 मंडलों का भ्रमण करेंगे. भ्रमण का यह कार्यक्रम शुक्रवार से रविवार तक होगा. पहले चरण में प्रदेश भ्रमण करने के बाद मंत्री समूहों का रोटेशन प्रणाली के तहत दूसरे मंडलों की जिम्मेदारी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि सरकार गठन के एक माह पूर्ण हो चुके हैं। हमारी भावी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. अब ‘सरकार जनता के द्वार’ पहुंचेगी. आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व मंत्रिपरिषद के प्रदेश भ्रमण का कार्य पूरा कर लेना होगा. तीन दिवसीय मंडलीय भ्रमण के दौरान हर टीम को एक जनपद में कम से कम 24 घंटे रहना होगा.

टीम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ मंत्री कम से कम दो जिलों का भ्रमण करेंगे. शेष मंत्री गणों को सुविधानुसार एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री समूह मंडलीय भ्रमण के दौरान एक मंडलीय समीक्षा बैठक करेगा. जनपदों को वर्चुअली जोड़ा जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भ्रमण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूर हो. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनप्रतिनिधियों/संगठन/विचार परिवार के सदस्यों के साथ भी बैठक करें. उनकी अपेक्षाओं, समस्याओं और सुझावों को सुनें. निदान का प्रयास करें. मंडलीय समीक्षा बैठकों में विभागीय प्रस्तुतिकरण देखें.

प्रदेश भ्रमण के लिए गठित मंत्री समूहों के अध्यक्ष

  • उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या- आगरा मंडल

  • उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक – वाराणसी मंडल

  • सूर्य प्रताप शाही – मेरठ मंडल

  • सुरेश खन्ना – लखनऊ मंडल

  • स्वतंत्र देव सिंह -मुरादाबाद मंडल

  • बेबी रानी मौर्या – झांसी मंडल

  • चौधरी लक्ष्मी नारायण – अलीगढ़ मंडल

  • जयवीर सिंह- चित्रकूट धाम मंडल

  • धर्मपाल सिंह – गोरखपुर मंडल

  • नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’- बरेली

  • भूपेंद्र सिंह- मिर्जापुर मंडल

  • अनिल राजभर – प्रयागराज मंडल

  • जितिन प्रसाद- कानपुर मंडल

  • राकेश सचान – देवीपाटन मंडल

  • अरविंद शर्मा- अयोध्या मंडल

  • योगेंद्र उपाध्याय- सहारनपुर मंडल

  • संजय निषाद – आजमगढ़ मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें