12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दिखेगी ‘स्वच्छ सुजल गांव’ की तस्वीर, आप भी एक क्लिक में जान सकेंगे अपने गांव की वास्तविक स्थिति

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 'नए भारत के नए यूपी' के 'नए गांवों' की कहानी सुनाई जाएगी. यूपी के ग्रामीण एक क्लिक में अपने गांव में जल, टैब, जलापूर्ति आदि की वास्तविक स्थिति भी जान सकेंगे. आइए जानते है यूपी सरकार की क्या है तैयारी...

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ-2025 में देश-विदेश से आने वाले 40-45 करोड़ श्रद्धालु यूपी के ‘स्वच्छ सुजल गांव’ की तस्वीर भी देखेंगे. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के जरिए बुंदेलखंड के गांव-गांव में हर घर जल पहुंचाने की नई तस्वीर से भी रूबरू होंगे. 2017 से पहले और बाद की बदलाव दिखेगी. 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में बसे गांव में पीएम आवास, सीएम आवास, ग्राम पंचायत, सोलर एनर्जी के जरिये समृद्ध उत्तर प्रदेश की नई कहानी भी दिखेगी. यह गाथा बदले यूपी की पहचान से हर श्रद्धालुओं को अवगत कराएगी. वहीं डिजिटल कॉर्नर में पहुंचकर उत्तर प्रदेश का हर नागरिक अपने गांव में जल, टैब, जलापूर्ति की वास्तविक स्थिति भी जान सकेंगे.

महाकुम्भ में 10 जनवरी से 26 फरवरी तक बसेगा गांव

योगी सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण जलापूर्ति व नमामि गंगे विभाग महाकुम्भ-2025 में ‘स्वच्छ सुजल गांव’ बसा लिया है, इस गांव का दर्शन 10 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. ‘पेयजल का समाधान, मेरे गांव की नई पहचान’ थीम पर यह गांव 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में बसेगा. कभी प्यासे रहे बुंदेलखंड में पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है. 47 दिन तक इस गांव में अलग-अलग कार्यक्रम भी होंगे. प्रदर्शनी में बुंदेलखंड के ग्रामीण महिलाओं को मंच मुहैया कराया जाएगा, जिसमें वे बदलाव की कहानी भी बयां करेंगी. बांदा, झांसी, चित्रकूट के कई गांवों में पानी न होने के कारण शादी नहीं हो पाती थी. ललितपुर व महोबा के उन गांवों की महिलाएं, पानी ढोने के कारण जिनके सिर से बाल गायब हो गए थे. शुद्ध पानी से जीवन में आए बदलाव की कहानी को वे बयां करेंगी. यहां हर जानकारी पांच भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तेलगू व मराठी) में मिलेगी.

‘जल मंदिर’ भी देगा संदेश- जल जीवनदायी है, इसका संरक्षण करें

ग्रामीण जलापूर्ति व नमामि गंगे विभाग की तरफ से महाकुम्भ में ‘जल मंदिर’ भी बनाया जाएगा. ‘जल मंदिर’ में भगवान शिव की जटा से गंगा धरती पर आएंगी, इसके जरिए संदेश दिया जाएगा कि जल प्रसाद है, जल जीवनदायी है. इसे बर्बाद न करें, बल्कि संरक्षण करें. ‘जल मंदिर’ में सुबह-शाम जल आरती भी होगी, इस आरती में जल जीवन मिशन की गाथा, जल संरक्षण का संदेश भी होगा.

Also Read: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने के लिए कहां उतरें? जानिए तीर्थ संगम तक पहुंचने के सबसे आसान रास्ते

‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा का भी निर्वहन करेगा नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग

‘अतिथि देवो भवः’ भारत की परंपरा है. स्वच्छ सुजल गांव में आने वाले अतिथियों का नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग सम्मान भी करेगा. आगंतुकों को जूट-कपड़े के बैग में ‘जल प्रसाद’ भी दिया जाएगा, इसमें संगम का जल, जल जीवन मिशन की डायरी, सफलता/बदलाव की कहानी से जुड़ी अध्ययन सामग्री आदि भी रहेगी.

डिजिटल गेमिंग जोन में जानेंगे स्वच्छ जल के फायदे व दूषित जल के नुकसान

इस गांव में डिजिटल स्क्रीन, डिजिटिल गेमिंग जोन लॉन्च किया जाएगा. गेम जोन का हिस्सा बनकर लोग जानेंगे कि स्वच्छ पेयजल के फायदे व दूषित पेयजल के नुकसान क्या हैं. लोग खेल-खेल में डिजिटली जान सकेंगे कि जल संरक्षण क्यों जरूरी हैं. डिजिटल कॉर्नर में आए यूपी के ग्रामीण एक क्लिक में अपने गांव में पानी, टैब, जलापूर्ति आदि से जुड़ी जानकारी की वास्तुस्थिति से भी अवगत हो सकेंगे.

Also Read: Mahakumbh 2025: अत्याधुनिक तकनीक से लैस हुई महाकुम्भ की सुरक्षा, 3000 AI सीसीटीवी कर रही मेला क्षेत्र की निगरानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें