Mahakumbh Traffic Jam Video : महाकुंभ मेले में स्नान पर्व के पहले अनुमान से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से परेशानी हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पुलिस अधिकारी लोगों से प्रयागराज की ओर नहीं जाने की अपील करता नजर आ रहा है. वीडियो को Really Bharat @ReallyBharat नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- मध्यप्रदेश पुलिस प्रयागराज से 300 KM पहले ही खड़े होकर अपील कर रही है कि महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं. वीडियो में अधिकारी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि आगे बहुत भीड़ है. यदि संभव हो तो आप लौट जाएं. आगे जाम लगा हुआ है. देखें वीडियो
मध्यप्रदेश पुलिस प्रयागराज से 300 KM पहले ही खड़े होकर अपील कर रही है कि महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं।#MahaKumbh2025 #Mahakumbh #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/0KylTbIdSO
— Really Bharat (@ReallyBharat) February 10, 2025
प्रयागराज रूट में कई घंटे जाम
प्रयागराज की ओर चारों दिशाओं से आने वाले रूट पर रविवार को कई कई घंटों का जाम लगा रहा. स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद करने की खबर आई. अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह आठ बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 46.19 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. पिछले माह महाकुंभ शुरू होने के बाद से अब तक करीब 44 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : भूख प्यास से श्रद्धालु बेहाल, कटनी से प्रयागराज तक लगा दुनिया का सबसे लंबा जाम
अखिलेश ने प्रयागराज में टैफिक अव्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा
इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में भीषण टैफिक जाम के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि इससे महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल. इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है. ये एक अति गंभीर स्थिति है.’’