15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meerut : टायर फैक्ट्री का बायलर फटने से 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम

Meerut : यूपी के मेरठ में टायर गलाने वाली एक फैक्ट्री में बायलर फटने से काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

Meerut : यूपी के मेरठ में मवाना थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव के नजदीक मंगलवार की सुबह टायर गलाने वाली एक फैक्ट्री में बायलर फटने से काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. धमाका इतना तेज हुआ कि टिन की छत उड़ गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाही लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं कर्मचारियों की मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर दौड़े. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों मृतकों के नाम शंकर और प्रवीण है. दोनों ही मवाना थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के रहने वाले हैं. मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि यहां दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में सुबह मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान लगभग 6.30 बजे के आसपास फैक्ट्री में बायलर फटा है. फैक्ट्री मालिक अमित ठाकुर ने बताया कि घायलों को मेरठ के गंगानगर के दिव्यज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताई आंखों देखी घटना

आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह 5:30 अचानक फैक्ट्री से तेज धमाके की आवाज हुई और धुआं फैल गया. हमें लगा कि आग लग गई. उस वक्त फैक्ट्री में अंदर मजदूर काम कर रहे थे. हम लोग फौरन फैक्ट्री की ओर दौड़े. पुलिस को फोन किया. पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची. देखा अंदर बायलर फटा था. टीम ने फौरन मजदूरों को बाहर निकाला. इसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई. जो घायल हैं उनकी भी हालत गंभीर है. हालांकि, पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा है. लोगों ने कहा कि हम लोग पहले भी इसकी शिकायत कर चुके हैं. फैक्ट्री के कारण आसपास के इलाके में काफी प्रदूषण होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें