22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Milkipur सीट पर चुनावी घोषणा नहीं होने से बवाल, सपा ने बीजेपी पर बोला हमला, जानें पूरा मामला

Milkipur: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट में से नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव की मंगलवार को घोषणा कर दी. लेकिन अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर मतदान नहीं होगा. यहां उपचुनाव को लेकर अभी इंतजार करना होगा.

Milkipur: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की. आयोग ने राज्य की मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा फिलहाल नहीं की. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि अदालत में मामला लंबित होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है.

बाबा गोरखपुर के वकील ने याचिका वापस लेने की घोषणा की

मिल्कीपुर सीट पर चुनावी घोषणा नहीं होने के कुछ देर बाद ही बाबा गोरखनाथ के वकील रुद्र विक्रत सिंह ने हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद यहां जल्द ही चुनावी तारीख की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है. पूर्व विधायक गोरखनाथ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस कारण चुनाव आयोग ने यहां चुनावी घोषणा नहीं की.

Also Read: Bye Elections Date: वायनाड में 13 और महाराष्ट्र के नांदेड़ में 20 नवंबर को उपचुनाव, 23 को रिजल्ट

इन सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव

निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट करहल, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, मझवा और फूलपुर के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.

क्या है मामला

2022 विधानसभा चुनाव में गोरखनाथ बीजेपी उम्मीदवार थे. उन्होंने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया था, उसकी अवधि समाप्त हो चुकी थी. इसी बात को लेकर उन्होंने लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी.

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर बोला हमला

मिल्कीपुर सीट पर चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं होने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सपा अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर बिना किसी का नाम लिये एक पोस्ट में कहा, जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है.

इस कारण से मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी

सपा प्रमुख एवं मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से विधायक अखिलेश यादव के कन्नौज, मुरादाबाद जिले के कुंदरकी क्षेत्र से सपा विधायक जियाउर्रहमान के संभल, अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से विधायक लालजी वर्मा के अंबेडकरनगर, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद ये सीट रिक्त हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें