18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री धर्मपाल सिंह ने निराश्रित गोवंश की जानकारी मांगी तो अफसरों ने फर्जी आंकड़े पेश किए , …शर्म नहीं आती

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास भवन सभागार में निराश्रित गोवंश को लेकर बैठक की.पशुओं में बढ़ते लंपी रोग की रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने निराश्रित गोवंश की जानकारी मांगी तो अफसरों ने फर्जी आंकड़े पेश कर दिए.इससे कैबिनेट मंत्री का पारा चढ़ गया. उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई.

बरेली : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को विकास भवन सभागार में निराश्रित गोवंश को लेकर बैठक की.इसमें पशुओं में बढ़ते लंपी रोग की रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश दिए.कैबिनेट मंत्री ने निराश्रित गोवंश की जानकारी मांगी, तो अफसरों ने उनके सामने फर्जी आंकड़े पेश कर दिए.इससे कैबिनेट मंत्री का पारा चढ़ गया.उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई.बोले, आगे से ऐसी लापरवाही की, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.बोले, शहर से लेकर गांव तक हजारों गोवंश सड़कों से खेतो तक घूम रहे हैं .कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बिहार में जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि जातिगत जनणनाएं होती रही हैं. जनगणना के आधार पर ही पिछड़े, और दलित जातियों का आरक्षण तय होता है.कैबिनेट मंत्री के सामने अफसरों ने निराश्रित गोवंश का फर्जी आंकड़ा पेश कर दिया.उन्हें बताया कि 6972 गोवंश संरक्षित कर लिए गए हैं, सिर्फ बरेली में 387 गोवंश अवशेष हैं. यह सुनते ही मंत्री का पारा चढ़ गया,और बोले यहां आंकड़े पूरी तरह से फर्जी हैं शहर से लेकर गांव में हजारों गोवंश सड़को से लेकर गलियों,और खेतों में घूम रहे हैं.

जातिगत जनगणना से तय होता है आरक्षण

किसान परेशान हैं.कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक नवंबर से 31 दिसंबर तक निराश्रित गोवंश को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वृहद अभियान चलाया जाएगा.इसमें निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थल तक पहुंचाया जाएगा.इसके लिए नई गौशालाएं बनेंगी. 31 दिसंबर के बाद खेत में, सड़कों पर, या गलियों में कोई भी पशु नजर आया, तो उसे कांजी हाउस भेजा जाएगा. यहां कान में लगे टैग से गोवंश के मालिक का पता लगाने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.इसके साथ ही किसी की फसल खाने, या बर्बाद करने पर गोवंश मालिक से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा.

Also Read: DA Hike News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानिए ताजा अपडेट
गोवंश के दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाएगा

मंत्री ने कहा कि गोवंश के दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाएगा.दुग्ध बढ़ाने की छमता को बढ़ाने के लिए गर्वाधान के दौरान उन्नत नश्ल की गाय गिरी,शाहीवाल,हरियाणवी,आदि उन्नत किस्म की गाय का सीमन देकर उन्नत नस्ल की बछियां तैयार की जाएंगी.यह 8 से 10 लीटर तक दूध देगी.जब गाय दूध ज्यादा देगी,तो किसान उसे छुट्टा नहीं छोड़ेगा.बाहर से पशुओं की खरीदारी-विक्री पर पूर्णता रोक लगा दी गई है.इसको लेकर पशु हाट मेलों पर रोक रहेगी.इसके साथ ही 10 नई गौशाला को भी बनाया जाएगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें