PM Narendra modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा की पूजा की. बोट में सीएम योगी प्रधानमंत्री को लेकर त्रिवेणी संगम की ओर गए. तट पर मौजूद लोग पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़े. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी सुनाई दिए. प्रधानमंत्री ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को शुरू हुआ. यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा.
पीएम मोदी ने कहा- पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला
संगम में स्नान करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की. हर-हर गंगे!
पीएम मोदी के दौर से पहले, पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है. यह दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित करता है. भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री ने दिखाई है. इसके अनुरूप, पीएम मोदी ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में प्रधानमंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी, जानें आज 5 फरवरी का क्या है धार्मिक महत्व
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to shortly take a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Source: ANI/DD) #KumbhOfTogetherness pic.twitter.com/3F2guB1ElQ
महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी की दूसरी यात्रा
इससे पहले, 13 दिसंबर, 2024 को प्रयागराज की यात्रा प्रधानमंत्री ने की थी. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.