Indian Railways : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद उनके दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं की रेलवे ने भी खास तैयारी की है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद उस रूट पर ट्रेनों में भीड़ उमड़ने वाली है. ऐसे में रेलवे ने प्रयागराज से भी एक आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 30 जनवरी को प्रयागराज से चलेगी. इसकी समय सारिणी रेलवे ने रविवार को जारी कर दी. यह ट्रेन प्रयागराज संगम से 30 जनवरी को दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन दोपहर 3.05 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंच जाएगी. यहां से भी यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे. दो मिनट के ठहराव के बाद आस्था स्पेशल 3.53 बजे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचेगी. यहां भी इस ट्रेन का 2 मिनट ठहरा होगा इसके बाद यह शाम 5.05 बजे सुल्तानपुर व शाम 6.20 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी. वापसी में अयोध्या से आस्था स्पेशल ट्रेन शाम 6.50 बजे चलेगी. शाम 7.38 बजे सुल्तानपुर, रात 8.42 बजे मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, रात 9.43 बजे प्रयाग जंक्शन व रात 10.00 बजे ट्रेन प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir LIVE: श्री राम आज विराजेंगे मंदिर में, देश भर में मनाई जाएगी दीपावली
बता दें कि ट्रेन में मेमू रेक रेलवे की ओर से लगाया जा रहा है. यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन के फेर आगे बढ़ाए जा सकते हैं इसके लिए विचार विमर्श किया जा रहा है. देशभर से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने और फिर वापस उनके प्रारंभिक स्टेशन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए होगी. प्रयागराज मंडल से कुल 48 आस्था स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी. यह ट्रेनें प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन, छिवकी व कानपुर सेंट्रल पर भी रुकेंगी. यानी यहां से भी यात्री इनमें सवार हो सकेंगे और उतर सकेंगे. आस्था स्पेशल ट्रेन के कुल 189 फेरे लगेंगे. इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी को व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है.
कोहरे के कहर के कारण सुपरफास्ट ट्रेनें पटरियों पर रेंगने को मजबूर हैं. रविवार को भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही. खासकर दिल्ली रूट की ट्रेनों में सवार यात्री परेशान रहे. आठ घंटे वाला सफर यात्रियों को 20 घंटे में पूरा करने की मजबूरी रही. वीवीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस 8:30 घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची. प्रयागराज एक्सप्रेस सुबह 3:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची तो यात्री बेहाल नजर आए. सुबह 6:30 बजे आने वाली हमसफर एक्सप्रेस लगभग 11:30 घंटे की देरी से शाम 5:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची. दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार भी थमी रही. वंदे भारत चार घंटे की देरी से दोपहर 12:00 की जगह शाम 4:00 बजे प्रयागराज जंक्शन आई. वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें भी दो से आठ घंटे लेट रहीं.