14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: एकलव्य वनवास छात्रावास का लोकार्पण व सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास

UP Breaking News Live Updates: यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

एकलव्य वनवास छात्रावास का लोकार्पण व सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एचपीसीएल के सीएसआर फंड के सहयोग से सेवा समर्पण संस्थान के एकलव्य वनवास छात्रावास के लोकार्पण एवं सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास किया. उन्होंने कहा वनवासी समाज देश के अतीत की परंपराओं का वाहक है. वह धरती को माता मान कर माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या: के दिव्य भाव के साथ आज भी भारत की अरण्य संस्कृति को न केवल लेकर चल रहा है, बल्कि उसके माध्यम से वैश्विक समुदाय को नया संदेश भी दे रहा है.

कन्या सुमंगला योजना के तहत अब मिलेगा 15 हजार की धनराशि को बढ़ाकर किया 25000 रुपए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों से किया अपना वादा पूरा कर दिया. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अभी तक छह श्रेणियों में 15 हजार रुपये दिए जाते थे, जिसे वित्तीय वर्ष 2024-25 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की थी. बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक/डिप्लोमा में प्रवेश पर यह राशि छह श्रेणियों में दी जाती है. इन सभी श्रेणियों में दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है. पहली अप्रैल से इसका लाभ मिलने लगेगा.

गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत पहुंचे अयोध्या, श्री रामलला के दर्शन किए

गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत ने गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर रामलाल के दर्शन किए. रामलला का मंदिर निर्माण होने के बाद से लगातार राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंच रहे हैं.

यूपी से बीजेपी के संजय सेठ ने किया नामांकन, आठवां प्रत्याशी होने से अब होगी वोटिंग

यूपी से बीजेपी के बीजेपी के संजय सेठ ने आठवें प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. बीजेपी के इस कदम से अब चुनाव में वोटिंग से फैसला होगा. क्योंकि 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. सीटों के हिसाब से बीजेपी को सात और सपा के तीन सदस्य जीत रहे थे. लेकिन अब सपा के तीसरे सदस्य के लिए संकट की स्थिति बन गई है.

सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा की जनता को लिखा पत्र, जताया आभार

सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा की जनता को पत्र लिखकर आभार जताया है. उन्होंने लिखा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. लेकिन मेरा मन प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभालेंगे जैसे अभी तक संभालते आए हैं.

Up Breaking News Live: एकलव्य वनवास छात्रावास का लोकार्पण व सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास
Up breaking news live: एकलव्य वनवास छात्रावास का लोकार्पण व सारंग धनुर्विद्या प्रशिक्षण केंद्र के शिलान्यास 1

ज्ञानवापी तहखाना मामले में पूजा की अनुमति के खिलाफ इलाहाबाद HC ने फैसला सुरक्षित रखा

ज्ञानवापी तहखाना मामले में पूजा की अनुमति के खिलाफ इलाहाबाद HC गुरुवार को सुनवाई हो रही थी. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है.

आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी आशुतोष चौबे सहित अन्य पर एफआईआर

यूपीपीएससी की आरओ एआरओ परीक्षा में पेपर लीक मामले में अब अभ्यर्थी आशुतोष चौबे के खिलाफ एफआईआर की गई है. गाजीपुर पुलिस ने ये एफआईआर दर्ज की है. पहले यूपीपीएससी ने पेपर लीक होने की घटना से इनकार किया था. जब पूरा मामला वायरल हुआ तो एसटीएफ को इसकी जांच दी गई. अब पेपर लीक के मामले को वायरल करने वाले अभ्यर्थियों पर एफआईआर की गई है.

गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत आज आएंगे अयोध्या, 51 सदस्यीय कैबिनेट भी होगी साथ

गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत आज अयोध्या जाएंगे. उनके साथ 51 सदस्यीय कैबिनेट भी होगी. सुबह 10.45 बजे सभी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रामलला के दर्शन करेंगे,अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में 14 हजार 537 परियोजनाएं उतरेंगी जमीन पर

प्रदेश को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने को तत्पर योगी सरकार के प्रयासों से 19 फरवरी को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन होने जा रहा है. इसके माध्यम से प्रदेश में कुल 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को पूरी तरह तैयार हैं. इनमें 500 करोड़ की 300 परियोजनाएं, 100 से 500 करोड़ की 895 परियोजनाएं, 10 से 100 करोड़ की 4 हजार 577 परियोजनाएं, 01 से 10 करोड़ की 8 हजार 735 परियोजनाएं शामिल हैं. सभी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद 34 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.

सीएम योगी गोरखपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में होंगे शामिल

सीएम योगी गोरखपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शामिल होंगे. यहां वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की लाभार्थी महिलाओं से संवाद करेंगे और 3,617 स्वयं सहायता समूहों को ₹54.25 करोड़ अंशकालिक ऋण का वितरण करेंगे. योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र रामगढ़ताल गोरखपुर में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें