लाइव अपडेट
नरेश टिकैत बोले, 16 फरवरी को किसान लॉकडाउन, जयंत को अब फैसला कराना चाहिए
किसानों के आंदोलन के मामले में नरेश टिकैत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अब जयंत चौधरी किसानों के साथ हैं. उन्हें इस समस्या का हल कराना चाहिए. यदि वह ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें नुकसान होगा. टिकैत ने कहा कि 16 फरवरी को किसान लॉकडाउन है. इसको लेकर किसान एक है. किसानों का भारत रत्न से काम नहीं होगा. उनके मुद्दे दूसरे हैं.
69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का सीएम आवास पर प्रदर्शन, पुलिस ने रोका
69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने बुधवार को सीएम आवास पर प्रदर्शन किया. अलग-अलग जत्थों में सीएम आवास के मुख्य गेट के सामने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोक लिया. जिससे सभी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों महिला अभ्यर्थी भी अपने बच्चों के साथ शामिल थीं.
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा-मैं पीडीए के साथ धोखाधड़ी में शामिल नहीं
यूपी में राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. आरएलडी के जाने के बाद समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीती अपना दल की पल्लवी पटेल ने भी कड़ा रुख दिखाया है. राज्यसभा चुनाव में जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन के नामाकंन के बाद से पल्लवी पटेल नाराज हैं. उनका कहना है कि मैं पीडीए के साथ धोखाधड़ी में शामिल नहीं होना चाहती. मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि दलित पिछड़ा मुसलमान का वोट ले रहे हैं तो ईमानदारी से उनका प्रतिनिधित्व भी होना चाहिए. हम पीडीए का नारा दे रहे हैं पीडीए का मतलब है पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक, लेकिन ये जो उम्मीदवार हैं इसमें पीडीए कहां है. मदांध लोग बच्चन और रंजन को पीडीए बना रहे हैं. अगर हम पीडीए का वोट ले रहे और प्रतिनिधित्व नहीं दे रहे हैं तो हम इस धोखे में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज देखें तो मुसलमान समाज से ज्यादा कौन है जो 100 फीसदी प्रतिबद्धता के साथ सपा का वोट बैंक बना हुआ है और लगातार बीजेपी के खिलाफ उनका साथ दे रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माननीय अखिलेश यादव की व्यस्तता बहुत ज्यादा है, इस दौरान बहुत क्लीयर कट बात नहीं हो पाई. लेकिन राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम सामने आए तो मेरा मानना है ये पीडीए नहीं है. अगर हम पीडीए का नारा दे रहे हैं तो उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. पीडीए के समाज को प्रतिनिधित्व न दिए जाने के और धोखाधड़ी के खिलाफ हूं, मैं इस धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं.
सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा नामंजूर करने की सिफारिश की
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य प्रकरण में मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा नामंजूर करने की सिफारिश की है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ों गरीबों की आवाज उठाने वाले नेता हैं. भाजपा षडयंत्र रचकर उनकी छवि धूमिल कर रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के लिए जरूरी हैं, उन्हें पद पर बनाए रखें.
बीजेपी प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी रहें मौजूद
भाजपा के सभी सात उम्मीदवारों ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान भवन के कक्ष संख्या 48 में नामांकन दाखिल किया. सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दो-दो सेट निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को सौंपे. इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और चुनाव प्रभारी बैजयन्त पांडा भी मौजूद थे. गौरतलब है कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद को उम्मीदवार बनाया है.
#WATCH लखनऊ: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के पार्टी प्रभारी बैजयंत पांडा भी हैं। pic.twitter.com/yUGmrNG13c
लखनऊ में जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलटी, 6 गंभीर रूप से घायल
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस एक गड्ढे में पड़ने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार 20 लोग घायल हो गए. जिसमें छह को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि श्री बालाजी बिहार एक्सप्रेस नाम की डबल डेकर बस जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी. रात करीब 12.00 बजे बस आगरा एक्सप्रेसवे से काकोरी के मांदा गांव के पास गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए इकट्ठा हो गए. बस में 20 लोग सवार थे. घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया. बस में सवार अधिकतर दिहाड़ी मजदूर थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से लोक बंधु अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल छह लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं मामूली रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपाचार कराया गया. जिनको उनके गंतव्य तक भेजने के लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था की गई.
बीजेपी प्रत्याशी आज करेंगे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
भाजपा के सात उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी के सभी प्रत्याशी मंगलवार की शाम में लखनऊ पहुंच गए हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद बसंत पंचमी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित सरकार के मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, 252 करोड़ की 91 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में रहेंगे.सीएम योगी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 1,000 जोड़ों को आशिर्वाद देंगे. इसके बाद 252 करोड़ की 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. फिर रजही आजाद नगर वनटांगिया ग्राम में 'गांव चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे.