लाइव अपडेट
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या
लखनऊ के माल इलाके में 23 वर्षीय अरुण यादव की गोली मारकर हत्या. बदमाश फरार. घटना माल थाना क्षेत्र के थावर गांव की बतायी जा रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से की मुलाकात, 'रघुकुल रीति सदा' पुस्तक भेंट की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें राजेंद्र अरुण रचित "रघुकुल रीति सदा" पुस्तक भेंट की.
श्री राम की मूर्ति का मंदिर परिसर भ्रमण संपन्न, 18 जनवरी को गर्भ गृह में होगी स्थापना
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दूसरे दिन श्री राम विग्रह का मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया. पहले नगर भ्रमण की योजना थी लेकिन इसे बाद में मंदिर परिसर भ्रमण तक सीमित किया गया है. आयोजन के तीसरे दिन गुरुवार को विग्रह गर्भ गृह में स्थापित किए जाएंगे. विग्रह की आंख पर पट्टी बंधी हुई है. जिसे प्राण प्रतिष्ठा के दिन खोला जाएगा.
अयोध्या में एटीएस कमांडो की टीम तैनात, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
अयोध्या में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. ATS की कमांडो टीम को भी विभिन्न टीम में बांटकर महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया जा रहा है. डीजीपी विजय कुमार ने मंगलवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा की थी.
ठंड के कारण कानपुर और मऊ में स्कूल 20 जनवरी तक बंद
यूपी में शीतलहर के प्रकोश के कारण स्कूलों में छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ाई जा रही हैं. बुधवार को मऊ व कानपुर नगर में कक्षा 8 तक के स्कूल 20 जनवरी तक छुट्टी की गई है.
अयोध्या जा रहे पटाखे लदा ट्रक जल कर राख, संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग
अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के जश्न के लिए आतिशबाजी का सामान लेकर तमिलनाडु के ट्रक में उन्नाव के पास अचानक आग लग गयी. जिसके चलते 3 घंटे सड़क पर आतिशबाजी होती रही. इससे पूरा ट्रैफिक जाम रहा. ट्रक में भगवान राम के पोस्टर और कैलेंडर भी थे.
Tweet
दिव्य महापुरुष थे गुरु गोविंद सिंह, खालसा पंथ बना मुगल साम्राज्य के पतन का कारण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को लख लख बधाइयां दीं. डीएवी डिग्री कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक दिव्य महापुरुष थे, जिनका इस धराधाम पर निश्चित प्रायोजन से आगमन हुआ था. खालसा पंथ की स्थापना ही मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बना. पूरा देश आज दशमेश गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव के साथ जुड़कर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए एक नई प्रेरणा प्राप्त कर रहा है. गुरु गोविंद सिंह महाराज एक शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता भी हैं.
6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया
योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी. सरकार प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे. सरकार की ओर से प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो आॅपरेशनल माॅडल पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा. राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी. राम मंदिर ऐरियल दर्शन के लिए 3,539 रुपये देने होंगे.
अयोध्या में पुजारी सुनील दास बोले- यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा
#WATCH अयोध्या: पुजारी सुनील दास ने कहा, "अयोध्या का यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा" https://t.co/Gyyqnb8B9n pic.twitter.com/cMvrRlY0xS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में धार्मिक अनुष्ठानों के लिए नौ महिलाओं का एक समूह कलश जल यात्रा करेगा
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में धार्मिक अनुष्ठानों के लिए नौ महिलाओं का एक समूह सरयू नदी से मंदिर तक 'कलश जल यात्रा' आयोजित करेगा.
#WATCH | A group of nine women hold 'Kalash Jal Yatra' from Saryu river to Ram temple in Ayodhya for religious rituals leading to 'Pran Pratishtha' ceremony on 22nd January pic.twitter.com/4XPC0lLTqs
— ANI (@ANI) January 17, 2024
अयोध्या में निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने की पूजा
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने मंदिर के 'गर्भ गृह' में पूजा की.
#WATCH | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra trust member and Nirmohi Akhara's Mahant Dinendra Das and priest Sunil Das perform pooja in 'Garbha Griha' of Ayodhya Ram Temple pic.twitter.com/OTXm5Iqcxp
— ANI (@ANI) January 17, 2024
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान अनिल मिश्रा ने सरयू घाट पर की पूजा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और मुख्य यजमान अनिल मिश्रा ने राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर पूजा की.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra trust member and 'Yajman' Anil Mishra performs Pooja at Saryu Ghat ahead of Ram Temple Pran Pratistha ceremony pic.twitter.com/IBothi1u05
— ANI (@ANI) January 17, 2024
यूपी एटीएस ने 25 हजार का ईनामी फैजान बख्तियार को दबोचा, ISIS से हैं संबंध
यूपी एटीएस ने 25 हजार का ईनामी फैजान बख्तियार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. फैजान बख्तियार का ISIS से संबंध है. फिलहाल वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमएसडब्लू कर रहा है.
अखिलेश यादव बोले- हमारा उद्देश्य 2024 चुनाव में भाजपा को हटाना है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों की अलग लड़ाई है. गठबंधन मजबूत हो उस दिशा में समाजवादी पार्टी काम कर रही है. हमारा उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाना है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्ष नहीं आ रहा है तो यह उनका नुकसान है हमारा नहीं- भाजपा सांसद हेमा मालिनी
मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे प्रभु श्रीराम के खिलाफ ही बोलने के लिए तैयार हो गए हैं. भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें. अगर वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आ रहे हैं तो ये उनका नुकसान है हमारा नहीं.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "विपक्ष का काम बोलना ही है लेकिन उन्हें ये भी नहीं मालूम कि वे राम के खिलाफ बोलने के लिए तैयार हो गए हैं, भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व होना चाहिए, इस पर राजनीति ना करें। अगर वे नहीं आ रहे हैं ते ये उनका नुकसान… https://t.co/sGxxWYJu9C pic.twitter.com/CEBJhnRrnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है, पूजा पाठ शुरू हो चुका है- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है, पूजा पाठ शुरू हो चुका है. हम सभी का स्वागत करते हैं, राम लला का आशीर्वाद सबको मिले और हमारा देश तेजी से आगे बढ़े और पूरी दुनिया में भारत का झंडा सर्वोच्च शिखर पर लहराए.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "अयोध्या में रामलला के भ्वय मंदिर का लोकार्पण हो रहा है, पूजा पाठ शुरू हो चुका है। हम सभी का स्वागत करते हैं, राम लला का आशीर्वाद सबको मिले और हमारा देश तेजी से आगे बढ़े और पूरी दुनिया में भारत का झंडा सर्वोच्च… pic.twitter.com/nPxJAzWkn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने परिसर के आस-पास तैयारियों का किया निरीक्षण
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंदिर परिसर के आस-पास तैयारियों का निरीक्षण कर रह हैं.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने श्री राम मंदिर परिसर के आस-पास तैयारियों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/quKAiDYoJ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
अखिलेश यादव आज PDA यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज PDA यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. समाजवादी पार्टी इस PDA यात्रा के जरिये संविधान बचाओ देश बचाओ की शुरुआत करेंगी. समाजवादी PDA यात्रा का पहला चरण 17 से 1 फरवरी तक चलेगा.
लखनऊ कमिश्नर पहुंची अयोध्या हाइवे, सौंदर्यकरण के कामों का किया निरीक्षण
लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब अयोध्या हाइवे के पास कमता तिराह, चिनहट तिराह और मटियारी चौराहे का निरीक्षण की. अयोध्या हाईवे पर चल रहे सौंदर्यकरण व चौड़ीकरण के कामों का कमिश्नर रौशन जैकब ने धरातल पर उतरकर जायजा लिया. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC इंद्रामणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे.
सीएम योगी ने कोलकाता से अयोध्या फ्लाइट का किया शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता से अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का वर्चुअली माध्यम से शुभारंभ किया. अब कोलकाता से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट के जरिये श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आएंगे. इस दौरान दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम से जुड़े रहे.
गाजियाबाद में गैस लीकेज से रेस्टोरेंट में लगी आग, तीन मजदूर घायल, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
गाजियाबाद में देर रात एक रेस्टोरेंट में गैस लीकेज की वजह से आग लग गई. सूचना मिलते ही साहिबाबाद फायर ब्रिगेड से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर राहत पाने में लग गईं. वहीं सीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि रेस्टोरेंट में गैस लाइन लीकेज को वहां काम कर रहे लोग ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पाइपलाइन में आग लग गई. जिसके कारण पास में रखे सामान में भी आग लग गई और वहां मौजूद तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: "A fire broke out late at night in a restaurant. As soon as the information was received, two vehicles from Sahibabad Fire Brigade were sent to the spot...On enquiry, it was found that there was a leakage in the gas line, the people working there tried to… https://t.co/FbbApVuWHR pic.twitter.com/WN4maDUx8u
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2024
मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में डकैती , सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की लूट
मेरठ के लोहियानगर में स्थित पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की लूट वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री याकूब की अल फहीम मीट फैक्ट्री में बदमाशों ने प्लांट की मशीनों के पार्ट खोल ले गए. बंधकमुक्त होने पर गार्ड ने परिवार को इस घटना की जानकारी दी. बता दें कि 22 महीने से अवैध संचालन मामले में फैक्ट्री बंद पड़ी है. पहले भी बंद पड़ी फैक्ट्री को बदमाशों ने निशाना बनाया है.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते लखनऊ में सिविल, लोकबंधु व बलरामपुर अस्पताल में हाई अलर्ट
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. लखनऊ के सिविल, लोकबंधु व बलरामपुर अस्पतालों में 20-20 बेड रिजर्व रहेंगे. साथ ही डॉक्टरों की ड्यूटी भी तय हो गई है. डॉक्टरों को आपात स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी. सीएमओ ने अस्पताल प्रभारियों को पुख्ता इंतजाम करने के लिए निर्देश दिया है.
रायबरेली में एनटीपीसी की 500 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली यूनिट हुई बंद
रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी की 500 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली यूनिट नंबर 6 बंद हो गई है. बता दें कि मरम्मत के चलते यूनिट नंबर 6 बंद की गई है. एनटीपीसी में कुल 6 यूनिटें हैं जिनमें से 5 चल रही हैं.
अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दूसरा दिन आज, मूर्ति का परिसर में कराया जाएगा प्रवेश
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आज दूसरा दिन है. प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी पूजन विधि शुरू हो चुकी है. आज रामलला की मूर्ति का परिसर में प्रवेश कराया जाएगा. 18 जनवरी को गर्भ गृह में मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले डॉ.अनिल मिश्र श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं. वे इस दौरान कुश पर साएंगे. बता दें कि यह प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगा. वहीं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा.
बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज करेंगे नामांकन
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज नामांकन करेंगे. इस दौरान सीएम योगी समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे.
माफिया मुख्तार अंसारी को वाराणसी कोर्ट से मिली राहत, रुंगटा प्रकरण में धमकी के मामले में सजा पर रोक
माफिया मुख्तार अंसारी को रुंगटा परिवार को धमकी के मामले में वाराणसी की जिला जज की अदालत से बड़ी राहत मिली है. प्रभारी जिला जज अनुतोष कुमार शर्मा की अदालत ने सजा के खिलाफ दाखिल की गई अपील पर सुनवाई की. अदालत ने सजा पर रोक लगाते हुए विपक्षी को नोटिस जारी की है. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तिथि मुकर्रर की है. गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2023 को एसीजेएम प्रथम /एमपी-एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत ने मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी पाते हुए साढ़े पांच साल की सजा सुनाई थी. अदालत ने अर्थदंड भी लगाया था. इस आदेश के खिलाफ आरोपी के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने सत्र न्यायालय में अपील दाखिल की है. प्रकरण के अनुसार, कोयला व्यवसायी नंद किशोर रूंगटा के अपहरण के बाद उनसे संबंधित मुकदमे की पैरवी करने पर उनके परिवार के लोगों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले में उनके भाई महावीर प्रसाद रूंगटा ने पांच नवंबर 1997 को भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
अखिलेश यादव आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीट बंटवारे को लेकर रखेंगे अपनी बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार यानी आज सुबह 11.00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उम्मीद है कि अखिलेश यादव इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे को लेकर अपनी बात रखेंगे.