लाइव अपडेट
यूपी विधानसभा में दिवंगत MLA को दी गई श्रद्धांजलि
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह और एसपी यादव श्रद्धांजलि दी गई. मानवेंद्र सिंह बीजेपी व एसपी यादव सपा के विधायक थे.
यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, दो दिवंगत MLA को दी जाएगी श्रद्धांजलि
विधानसभा सत्र का दूसरे दिन सीएम योगी ने दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह और एसपी यादव श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा.
Tweet
यूपी विधानसभा का सत्र 11 बजे से, दो विधायकों के निधन का शोक प्रस्ताव होगा पेश
विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज है. सत्र 11 बजे से शुरू होगा. दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह और एसपी यादव को दी जाएगी श्रद्धांजलि. इसके बाद कार्यवाही स्थगित की होगी. 5 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी. इसके अगले दिन 6 व 7 फरवरी को राज्यपाल अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी.
यूपी बजट सत्र शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
यूपी विधानसभा का बजट सत्र शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पोस्टल लेकर प्रदर्शन किया. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी विपक्ष की नारेबाजी चलती रही. वह सरकार और राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. भारी हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण पूरा हुआ. शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए सत्र को स्थगित कर दिया गया है.
अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा-यूपी में ईज ऑफ डूइंग क्राइम है
यूपी ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस नहीं ईज ऑफ डूइंग क्राइम है. बीजेपी की सरकार में वह प्रदेश बन गया है. जहां न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ी रही है. नौकरी के लिए लोगों को इजराइल जाना पड़ रहा है. जहां खाने को नहीं मिल रहा है, वॉर जोन में युवा नौकरी करने जा रहे हैं.
Tweet
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण समाप्त, विपक्ष का हंगामा जारी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्षी सपा के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच अपना अभिभाषण समाप्त किया. समाजवादी पार्टी के विधायक लगातार गो बैक राज्यपाल के नारे लगा रहे थे. इस दौरान कई बार राज्यपाल असहज भी हुई और उन्होंने रुक-रुक कर विधायकों को जवाब भी दिया.
प्रधानमंत्री से संबंधित विभिन्न योजनाओं में यूपी को पहला स्थान-राज्यपाल
प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में पहला स्थान
अटल पेंशन योजना पंजीकरण करने में पहला स्थान
स्वच्छ भारत मिशन में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में पहला स्थान
अमृत सरोवर योजना में यूपी को पहला स्थान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में यूपी को पहला स्थान
उज्ज्वला योजना में पहला स्थान
विपक्ष का हंगामा जारी, कहा-राज्यपाल वापस जाओ
अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा लगातार जारी रहा. इससे राज्यपाल को कई बार दिक्कत भी हुई. विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए, इस पर उन्होंने इस दौरान कहा कि -कौन चला जाएगा, ये बाद में पता चलेगा.
राज्यपाल के अभिभाषण में अयोध्या के साथ नैमिषारण का भी जिक्र
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में अयोध्या के साथ नैमिषारण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यूपी में देसी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. रामायन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए रामायन कॉन्क्लेव का आयोज किया जा रहा है. अयोया में राम पथ, भक्ति पथ सहित अन्य का कार्य पूरा हुआ है. नैमिषारण में वेद केंद्र निर्माण किया जा रहा है.
राज्यपाल ने विपक्ष से कहा-और शोर मचाइये, कुछ देर रोका अभिभाषण
अभिभाषण के दौरान राज्यपाल विपक्ष के लगातार हंगामें से नाराज हुई. उन्होंने कुछ सेकेंड अभिभाषण रोका, कहा कि और शोर मचाइये.
राज्यपाल ने कहा समाज ईज ऑफ लिविंग का अनुभव कर रहा
राज्यपाल के अभिभाषण में खास-
राज्यपाल ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई दी. उन्होंने माघ मेला और महाकुंभ पर चर्चा की. कहा कि सबका साथ सबका विकास योगी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.
समाज ईज ऑफ लिविंग का अनुभव कर रहा है.
मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, आईजीआरएस, सीएम कमांड सेंटर
अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस
एनसीआरबी के आंकड़े 2016 के मुकाबले 2023 में सुधार आया
डकैती, महिला संबंधी अपराध में कमी आई
सरकार एक ट्रिलियन डॉलर के लिए नियोजित प्रयास कर रही है.
किसानों की सच्ची हितैषी बताया, गन्ना मूल्य 20 रुपये बढ़ाने को अभिभाषण में शामिल किया
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, श्री राम पर केंद्रित है अभिभाषण
सीएम योगी ने विपक्ष से कहा-सकारात्मक चर्चा में सहयोग करें
सीएम योगी ने कहा कि पांच-छह साल के अंदर सकारात्मक चर्चा के लिए जाना जा रहा है. विकास के मुद्दों पर हर सदस्य उत्सुक रहता है. विपक्षी से अपील कि दलीय सीमाओं से हटकर प्रदेश के विकास के लिए विधान परिषद और विधान सभा को सकारात्मक चर्चा का केंद्र बनाने की जरूरत है. सकारात्मक माहौल का फायदा विरोधी दल भी उठाएं. कल की बैठक में कहा कि सरकार हर विधान मंडल की कार्रवाई का हिस्सा बनने वाली समस्या पर चर्चा के लिए तैयार है.
सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी ने दी श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा की बधाई
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी. 2024 विधान मंडल सत्र के शुभारंभ उपलब्धियों और योजनाओं का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. 2024-25 का बजट भी पेश किया जाएगा. वर्ष भर के आय व्यय को लेकर सदन में चर्चा होगी.
कुछ ही देर में शुरू होगा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण
वर्ष 2024 के पहले विधानसभा सत्र कुछ देर में ही शुरू होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण की तैयारी हो रही है. माना जा रहा है कि श्री राम मंदिर पर उनका अभिभाषण केंद्रित होगा.
विधानमंडल का बजट सत्र आज से, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सत्र में पेश करेंगी अभिभाषण
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज यानी की शुक्रवार से शुरू होगा. विधानसभा में सुबह 11.00 बजे विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण पेश करेंगी. दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण पढ़कर सुनाया जाएगा. भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर तीन फरवरी को शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे. विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी तक संचालित होगा. बता दें कि एक दिन पहले यानी गुरुवार को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में कार्यवाही संचालन को लेकर निर्णय लिए गए. सदन की कार्यवाही इस बार शनिवार को भी चलेगी.