21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक में लगी चोट

संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला किया गया है. उनपर हमले का आरोप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा है.

यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला किया गया है जिसमें उन्हें चोट पहुंची है. बताया जा रहा है कि मंत्री की नाक पर चोट आई है. समाजवादी पार्टी के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया जा रहा है. रात में मंत्री और उनके समर्थक आरोपियों पर एक्शन को लेकर अस्पताल में धरने पर बैठ गए.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए संत कबीर नगर पहुंचे थे. इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

Read Also : Lok Sabha Election 2024: अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर में गरजे योगी, बोले-इंडी गठबंधन को एक-एक वोट के लिए तरसाना है

संजय निषाद को नाक में चोट आई

हमले में संजय निषाद को नाक में चोट आई जिसकी तस्वीर सामने आई है. वहीं, घटना से नाराज सांसद प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

संजय निषाद बैठ गये धरने पर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजय निषाद पर 20-25 लोगों ने हमला किया जिसके बाद नाक से ब्लीडिंग होने लगी. हमले के तुरंत बाद समर्थक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और नाक पर पट्‌टी लगाई. इसके बाद संजय निषाद और उनके समर्थक अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर धरना देने के लिए बैठ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें