14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साड़ी पालिश के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर बिग्रेड के 3 जवान सहित 5 झुलसे

वाराणसी के साड़ी पालिश के कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में फायर बिग्रेड के 3 जवान सहित 5 लोग झुलस गए.

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा इलाके में बाड़ा गंभीर सिंह स्थित मोहम्मद इम्तियाज के साड़ी पालिश के कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई. कारखाने में आग लगने से अफरा-तफरी मंच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

आग लगने के कारण दो लोग सहित बचाव कार्य में लगे फायर बिग्रेड के 3 जवान सहित 5 लोग झुलस गए. सभी झुलसे हुए लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है.

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा स्थित बाड़ा गंभीर सिंह मोहल्ले में मोहम्मद इम्तियाज का तीन मंजिला मकान में साड़ी पालिश का कारखाना है. कारखाने के नीचे तल पर स्थित कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने पर वहा मौजूद इम्तियाज का बेटा कामरान और स्टाफ गोलू ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

Undefined
साड़ी पालिश के कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर बिग्रेड के 3 जवान सहित 5 झुलसे 2

आग की लपटे इतनी तेज थी, कि दोनों आग की चपेट में आ गए. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की 5 गाड़िया मौके पर पहुंची. इम्तियाज का मकान काफी सकरी गली होने की वजह से फायर बिग्रेड के जवान गलियों में पाइप बिछा रहे थे, तभी कमरे में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में दमकल के दो कर्मचारी और एक पिआरवी का जवान आ गया और सभी झुलस गया. दमकल की 5 गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों को मदद से दमकल कर्मचारी को पुलिस ने झुलसे हुए सभी को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों के नुकसान हुआ है.

मुख्य शमन अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि इम्तियाज का मकान काफी सकरी गली में होने की वजह से आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई. दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मकान में आग लगने पर आग से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं था. मकान मालिक इम्तियाज से अग्निशमन विभाग की ओर से नोटिस जारी कर के स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट – विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें