25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, बनारस की गलियों में घूमे

Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रविवार को वाराणसी में थे. उन्होंने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ काशी विश्वनाथ धाम में माथा टेका.

वाराणसी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रविवार को काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन किए. उन्होंने गर्भ गृह में महादेव का विधिवत पूजन और दुग्धाभिषेक किया. हेमंत सोरेन ने काशी विश्वनाथ बाबा से झारखंड प्रदेशवासियों की सुख-शांति की कामना की. इसके बाद वो मां अन्नपूर्णा देवी, काल भैरव बाब के मंदिर भी गए. वाराणसी की गलियों में घूमने के अनुभव को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी शेयर किया है.

बनारस की गलियों में घूमे

सीएम हेमंत सोरेन जेल से छूटने और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बनारस पहुंचे थे. वो दिल्ली से वाराणसी पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वाराणसी के अपने दौरे की फोटो को उन्होंने एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है.

महादेव के दर्शन किए

एक अन्य संदेश में उन्होंने लिखा है कि आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की. हर हर महादेव!

काल भैरव बाबा के किए दर्शन

सीएम हेमंत सोरेन ने काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन-पूजन किए और आशीर्वाद लिया. काल भैरव मंदिर की फोटो भी उन्होंने शेयर की है. कहा जाता है कि वाराणसी पहुंचने पर काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन अनिवार्य हैं. उनसे काशी में प्रवेश की अनुमति भी लेनी पड़ती है.

मां विंध्यवासिनी धाम भी पहुंचे

हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन और विधायक अविनाश कुमार के साथ वाराणसी से मिर्जापुर भी गए. वहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए. उन्होंने विंध्यवासिनी माई के दर्शन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि श्री राज राजेश्वरी मां विंध्यवासिनी धाम में आदि महाशक्ति मां भगवती विंध्यवासिनी के दर्शन कर राज्यवासियों के स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें