11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT BHU में छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में 200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, वैज्ञानिक साक्ष्यों पर फोकस

बीएचयू के आईआईटी परिसर में बीटेक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने 200 से अधिक पन्नों में तैयार किए चार्जशीट में छात्रा के साथ हुई वारदात का उसके ही शब्दों में दिए गए विवरण का जिक्र किया है.

वाराणसी स्थित बीएचयू के आईआईटी परिसर में बीटेक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लंका थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने 200 से अधिक पन्नों में तैयार किए चार्जशीट में छात्रा के साथ हुई वारदात का उसके ही शब्दों में दिए गए विवरण का जिक्र किया है. साथ ही उसके साथ मौजूद रहे दोस्त और आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सिक्योरिटी गार्ड और मेडिकल मुआयना करने वाले डॉक्टर के बयान दर्ज किया है. छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट का भी उल्लेख किया है. पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य के रूप में वारदात की रात सर्विलांस की मदद से घटनास्थल पर तीनों आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन, उनके सीसी फुटेज में मिले फोटो, उनका रूट चार्ट और मोबाइल से बरामद डेटा अदालत में प्रस्तुत किया है. आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के 60 दिन बाद यानी 31 दिसंबर को कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान उर्फ आनंद को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. कुणाल भाजपा की महानगर इकाई के आईटी सेल का संयोजक और सक्षम सह संयोजक था. अभिषेक के घर के बाहर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बोर्ड लगा था, लेकिन उसे आईटी सेल की कार्यसमिति का सदस्य बताया गया था.

Also Read: Gyanvapi Case : ज्ञानवापी के सील वजूखाने की 20 जनवरी से होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तय की गई गाइडलाइन
यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि आईआईटी बीएचयू में मैथमेटिकल इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक की छात्रा न्यू गर्ल्स हॉस्टल से 1 नवंबर की रात करीब 1.30 बजे बाहर घूमने के लिए निकली थी. वह परिसर में गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर पहुंची तो वहां उसका दोस्त मिल गया. दोनों कर्मन वीर बाबा मंदिर के पास में ही पहुंचे थे कि पीछे से बुलेट सवार तीन युवक आए और छात्रा और उसके दोस्त को रोका. कुछ देर बाद दोस्त को वहां से भगा दिया. छात्रा ने जो पुलिस को तहरीर दी है, उसमें लिखा है कि युवकों ने मुंह दबा दिया और एक कोने में लेकर चले गए. पहले किस किया फिर कपड़े निकालकर वीडियो और फोटो भी बनाया. चीखने चिल्लाने के बाद उन युवकों ने मारने की धमकी भी दी. यहीं नहीं उन युवकों ने फोन भी ले लिया और करीब 10-15 मिनट मुझे रखा और फिर छोड़ दिया. किसी तरह जान बचाकर भागी तो मुझे बाइक की आवाज सुनाई दी. करीब दो महीने बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. पुलिस की अलग-अलग टीम बीएचयू आईआईटी परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली. इस बीच एक युवक और उसके दोस्त को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान उर्फ आनंद के रूप में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें