लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले उन्होंने गंगा आरती की और रोड शो भी किया.
watch | Uttar Pradesh: PM Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. pic.twitter.com/nhgxafGDHr
— ANI (@ANI) June 18, 2024
पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो
लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीत दर्ज करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी ने गंगा आरती के साथ वाराणसी में रोड शो भी किया.
watch | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi held a roadshow in Varanasi, earlier today. pic.twitter.com/IEqrdKl8fG
— ANI (@ANI) June 18, 2024
दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने लिया भजन का आनंद
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भजन का आनंद उठाया.
watch | Prime Minister Narendra Modi, Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel, Chief Minister Yogi Adityanath at Dashashwamedh Ghat in Varanasi. pic.twitter.com/iTJg4WHMJh
— ANI (@ANI) June 18, 2024
पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर की गंगा आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
watch | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath perform pooja at Dashashwamedh Ghat in Varanasi. pic.twitter.com/xeE9oVNw8z
— ANI (@ANI) June 18, 2024
पीएम मोदी सड़क मार्ग से जा रहे दशाश्वमेध घाट, काफिले पर बरसाए गए फूल
पीएम नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हो गए हैं. काशी की जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरे रास्ते पर खड़े हैं. काफिले पर फूलों की वर्षा की जा रही है. पीएम काल भैरव मंदिर जाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे.
किसान सम्मेलन से काशी विश्वनाथ के लिए पीएम मोदी रवाना
किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए रवाना हो गए हैं. वो काशी के कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद भी लेंगे. इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव ने दुनिया में इतिहास रचा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में हुए चुनावों में 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. पूरी दुनिया में इससे बड़ा मतदान कहीं नहीं होता. जहां इतनी बड़ी संख्या में जनता वोटिंग में हिस्सा लेती हो. जी 7 के सारे देशों के सारे मतदाताओं को मिला दें, तो भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है. यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें, यूरोपियन यूनियन के सभी मतदताओं को जोड़ दें, तो भी भारत के मतदाताओं की संख्या ढाई गुना ज्यादा है. पीएम ने कहा कि इस चुनाव में 31 करोड़ महिला मतदाताओं ने हिस्सा लिया. जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है और अमेरिका की पूरी आबादी के आसपास है. भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती, यही ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित और प्रभावित भी करती है.
देश में 3 करोड़ कृषि सखी दीदी बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं-बहनों को हर योजना से जोड़ा जा रहा है. नमो ड्रोन दीदी और कृषि सखी दीदी ऐसा ही कार्य है. आशा कार्यकर्ता के रूप में बहनों का काम देखा है. बैंक सखी के रूप में डिजिटल इंडिया बनते देखा है. अब कृषि सखी के रूप में कृषि को बढ़ते हुए देखाना है. इसी के तहत 30 हजार स्वयं सहायता समूहों को कृषि सखी के प्रमाण पत्र दिए गए हैं. ये सेवा 12 राज्यों में शुरू हुई है. आने वाले समय में पूरे देश को इस अभियान को जोड़ा जाएगा. ये अभियान 3 करोड़ कृषि सखी दीदी बनाने में मदद करेगा.
बनारस का लंगड़ा आम और जौनपुर की मूल विदेशी बाजार पहुंची
पीएम ने कहा कि बनारस का लंगड़ा आम, जौनपुर की मूली और गाजीपुर की भिंडी विदेशी बाजार में पहुंच रहे हैं. एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है. पैकेज्ड फूड के क्षेत्र में देश को नई ऊंचाई पर ले जाना है. दुनिया की हर डायनिंग टेबल पर कोई न कोई खाद्यान्न या फूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए. इसलिए हमें खेती में भी जीरो इफेक्ट जीरो डीफेक्ट पर ध्यान देना है.
किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये भेजा गया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल की शुरुआत किसान, नौजवान, महिला, गरीब सशक्तिकरण से की है. सरकार बनते ही किसान और गरीब परिवार से जुड़ा फैसला लिया गया है. करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हुए हैं. सभी हमारे इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं. देश भर के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं. कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका, सम्मान और आय के नए साधन देंगे. पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम बन चुका है. अब तक 3.25 लाख करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं. वाराणसी में किसानों के खातों में 700 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. पीएम किसान निधि का सही लाभार्थी तक सम्मान पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
बनारस के हर मतदाता का आभार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने किसान सम्मेलन में अपना संबोधन भोजपुरी से शुरू किया. फिर उन्होंने कहा कि मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. बनारस के लोगों के लिए गर्व की बात है. काशी के लोगों ने सिर्फ एमपी नहीं तीसरी बार पीएम भी चुना है. आप लोगों को डबल बधाई. इस चुनाव ने जो जनादेश दिया है, उसने एक नया इतिहास रचा है. दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में बहुत कम देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे. लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुए था. तबसे भारत में किसी सरकार ने हैट्रिक नहीं लगाई.
पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, सीएम योगी ने किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका वाराणसी में स्वागत किया. कुछ देर में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे.
पीएम ने एक्स पर लिखा-आज अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवर मिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं. काशी पहुंचने से पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज शाम 5 बजे अपने अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा. यहां पीएम-किसान की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही कृष सखियों को प्रमाण पत्र भी दूंगा. इसके बाद गंगा आरती और दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी पहुंचे वाराणसी
पीएम मोदी के वाराणसी से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी वाराणसी पहुंच चुके हैं. शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनकी प्राथमिकता में किसान हैं. शिवराज सिंह ने वाराणसी पहुंचने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी किया. उनके साथ यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे.
पीएम एयरपोर्ट से सीधे जाएंगे मेहंदीगंज सभा स्थल
पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे मेहंदीगंज स्थित किसानों जनसभा में जाएंगें. वो हेलीकॉप्टर से जनसभा में पहुंचेंगे. किसानों की जनसभा को संबोधित करने के साथ ही डीबीटी से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे. पीएम स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को प्रमाण पत्र भी देंगे. किसान सम्मेलन में 50 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है.
पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में किसानों को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को शाम 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वो यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. किसान सम्मान निधि जारी करने के साथ ही वो किसानों से संवाद करेंगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे.