वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Varanasi Visit) शनिवार शाम को काशी पहुंच रहे हैं. लोक सभा चुनाव से पहले अपने इस वाराणसी दौरे में वो अब तक का सबसे लंबा रोड शो करेंगे. लगभग 28 किलोमीटर लंबा रोड शो बाबतपुर हवाई अड्डे से शुरू होगा. काशी की जनता ने प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम की आगवानी के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं. बीजेपी ने पीएम के स्वागत के लिए रोड शो के रूट पर 38 स्वागत स्थल बनाए हैं. यहां शंखनाद, ढोल, मंजीरे से उनका स्वागत होगा. रोड शो पर फूलों की वर्षा होगी. ये प्रधानमंत्री का 45वां वाराणसी दौरा है.
लोकसभा चुनाव से पहले जनता से लेंगे आर्शीवाद
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए गए हैं. प्रत्याशी बनने के बाद वह वाराणसी की जनता का आशीर्वाद लेने काशी पहुंच रहे हैं. शाम 7 बजे उनके वाराणसी पहुंचने की संभावना है. यहां सीएम योगी उनकी आगवानी करेंगे. इसके बाद बाहर निकलते ही पीएम का रोड शो शुरू हो जाएगा.
यहां होगा पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होगा. बीजेपी कार्यकर्ता व वाराणसी के लोग अतुलानंद स्कूल, भोजूबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक शंकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, संपूर्णानंद कॉलेज, जगतगंज, लहुराबीर, राम कटोरा, कबीर चौरा, मैदागिन, नीचीबाग, काशी विश्वनाथ मंदिर पर प्रधानमंत्री का फूलों की वर्षा करके स्वागत करेंगे.
सांसद और परिवार के सदस्य के रूप में आते हैं काशी
पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को एक नया स्वरूप दिया है. काशी विश्वनाथ धाम हो या अन्य विकास योजनाएं, सभी प्रधानमंत्री की देन हैं. अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद वो लगातार काशी आते रहते हैं. यहां के अधिकतर बड़े आयोजनों में वो सांसद और काशी के परिवारीजन के रूप में शामिल होते हैं. यही कारण है कि वाराणसी की जनता भी उनका पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत करती है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम का वाराणसी दौरा एक तरह से चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना है. शनिवार को रोड शो सहित अन्य कार्यक्रमों के बाद वह बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार को भी विभिन्न अयोजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे.