22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी बोले संत रविदास के संदेशों को अपनाकर भारत विकास के पथ पर, मूर्ति का किया अनावरण

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) वाराणसी दौरे के दूसरे कार्यक्रम संत रविदास की 647वीं जयंती के मौके पर सीर गोवर्धन पहुंचे. यहां उन्होंने श्रद्धालुओं को संबाेधित किया. स्वयं को संत रविदास की शिक्षा से प्रेरित बताया.

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को सीर गोवर्धन में संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. वहां उन्होंने संत रविदास की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही संत के नाम से एक संग्रहालय का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर उनके साथी सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. सीर गोवर्धन पहुंचने पर सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि संत रविदास के संदेशों को अपनाकर भारत विकास के पथ पर अग्रसर है.

जय गुरु रविदास के उद्घोष से शुरू किया संबोधन
इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय गुरु रविदास के उद्घोष से की. उन्होंने कहा कि तीसरी बार सीर गोवर्धन पहुंचे हैं. मुझे संत रविदास जी अपनी जन्मभूमि पर बुलाते हैं. इससे मुझे उनके लाखों अनुयायियों की सेवा का लाभ मिलता है. गुरु के जन्मदिन के पावन दिन मुझे अपने दायित्व को पूरा करने का मौका मिला है. बनारस के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है. इससे यह आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा और सुखद और सरल होगी. संत रविदास जी की जन्मस्थली के विकास के लिए कई करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण हो रहा है. मंदिर और मंदिर क्षेत्र का विकास, मंदिर तक आने वाली सड़कों का निर्माण, इंटरलॉकिंग और ड्रेनेज का काम, भक्तों के लिए सत्संग और साधना करने के लिए, प्रसाद ग्रहण करने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाओं का निर्माण हो रहा है. इन सब से आप सब लाखों भक्तों को सुविधा होगी. इनके पूरा होने से माघ पूर्णिमा की यात्रा में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक सुख तो मिलेगा ही ,उन्हें कई परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें