20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकाशी विश्वनाथ के भक्तों को महंगाई का झटका! महंगी हुई मंगला और भोग आरती, एक मार्च से देने होंगे इतने रुपये

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय किए गए हैं. इसके मुताबिक अब मंगला आरती का टिकट 350 की जगह 500, सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्याह्न भोग आरती का टिकट 180 की जगह 300 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा दर्शनार्थियों की दिक्कतों को देखते हुए ई-रिक्शा चलाया जाएगा.

Varanasi: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को बाबा की मंगला आरती के लिए पहले से महंगा टिकट लेना होगा. वहीं सप्तऋषि, मध्याह्न और शृंगार-भोग आरती के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. बढ़ी दर पहली मार्च से लागू होगी.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंगला समेत सभी आरतियों के दाम बढ़ गए हैं. नई व्यवस्था के तहत मंगला आरती के लिए जहां श्रद्धालुओं को 500 रुपये देने होंगे, वहीं सप्तऋषि, श्रृंगार, भोग और मध्याह्न भोग आरती के टिकट 300 रुपये में मिलेंगे.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की 104वीं बोर्ड बैठक में ये निर्णय किए गए हैं. इसके मुताबिक श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं. अब मंगला आरती का टिकट 350 की जगह 500, सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्याह्न भोग आरती का टिकट 180 की जगह 300 रुपये में मिलेगा.

Also Read: Aaj Ka Rashifal, 23 February 2023: वृषभ, मिथुन सहित इन राशि के लोग आज रहें सचेत, जानें आज का राशिफल; VIDEO

एक अन्य अहम फैसले के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाने में दर्शनार्थियों की दिक्कतों को देखते हुए मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा चलाया जाएगा. मंदिर प्रशासन इसके लिए पहल करेगा. फिजिबिलिटी चेक कराने के साथ नगर निगम व यातायात विभाग से इसमें सहयोग लिया जाएगा.

वहीं न्यास ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे वर्ष धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्णय किया है. इसके लिए पहले से ही कमेटी गठित है. एक आंतरिक समिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च में छपवाने पर सहमति बनी.

वहीं सफाई कर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति बनी है. साथ ही सेवा नियमावली को अंतिम रूप देने के लिए गठित समिति को एक माह का समय दिया गया. एकरूपता लाने के लिए पुजारियों, अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दो सेट ड्रेस देने का निर्णय किया गया. बोर्ड द्वारा केनरा बैंक से सीएसआर से प्राप्त फंड से मंदिर चौक पर प्री-फैब्रिकेटेड कवरिंग शेड लगाए जाने को मंजूरी दी गई है.

इसके साथ ही मंदिर न्यास की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 10,000 रुपये की एकमुश्त वार्षिक छात्रवृत्ति दिए जाने का फैसला किया गया. न्यास ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को 10 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति दिए जाने का फैसला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें