21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 100 साल पुराना मकान गिरा, एक महिला की मौत, 6 लोग घायल

UP News: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास एक पुराना मकान गिर गया. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. बचाव अभियान जारी है.

वाराणसी: यूपी (UP News) के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Dham) के पास एक 100 साल पुराना मकान गिर गया. इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने और एक महिला की मौत की सूचना है. पुलिस व एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है. 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज जारी है. डीएम व सीएमओ अस्पताल में घायलों की हालचाल लेने पहुंचे हैं. मकान मालिक का नाम रमेश गुप्ता बताया जा रहा है.

एक मकान भी आया चपेट में

वाराणसी के चौका थाना क्षेत्र में खोआ गली के पास जवाहर साव कचौड़ी वाला इसी मकान के नीचे था. अचानक गिरने से एक अन्य मकान भी चपेट में आ गया है. इस हादसे में काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात एक महिला सिपाही भी घायल हुई है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए मंदिर के गेट नंबर 4 को बंद किया गया है. श्रद्धालुओं को 1 व 2 नंबर गेट से एंट्री दी जा रही है.

परिवार के नौ सदस्य फंसे थे

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में परिवार के कुल 9 सदस्य फंसे थे. सभी को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. एक महिला कांस्टेबल यहां घायल हुई थी. उसे भी अस्पताल भेजा गया है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि सभी लोगों को निकाला जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें