Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में भारी बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है. शनिवार दोपहर मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन घंटों में कोलकाता, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ बारिश होगी. इसके साथ हवा का झोंका भी चल सकता है.
आसमान में छाये हुए है बादल
शनिवार सुबह से ही कोलकाता के आसमान में बादल छाये हुए थे. कभी-कभी सूरज उग आ रहा है, लेकिन कुछ ही पलों में सूरज बादलों के पीछे छिप जा रहा है. देखा जा सकता है कि दिन चढ़ने के साथ ही आसमान में बादल घने हो गए हैं. कोलकाता में येलो अलर्ट और उत्तर 24 परगना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दो से तीन घंटे में कोलकाता में गरज के साथ बारिश होने की संभावना
मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान के अनुसार, कोलकाता में भी दो से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगी. मौसम विभाग ने आम जनता को आंधी-तूफान के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
अगले सोमवार तक तूफानी बारिश रहेगी जारी
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता समेत राज्य के सभी हिस्सों में अगले सोमवार तक तूफानी बारिश जारी रहेगी. बारिश हल्की से मध्यम होगी. हालांकि, शनिवार को उत्तर 24 परगना में कालवैशाखी का पूर्वानुमान था. मौसम विभाग ने पहले कहा था कि उत्तर 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया में शनिवार को गरज के साथ बारिश और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर में जारी है रोड शो