आसनसोल. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 358वीं जयंती के अवसर पर, रेलवे ने 30 दिसंबर से अगले वर्ष 12 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर चौदह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसमें 12361/12362 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12333/12334 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, 22213/22214 शालीमार-पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस, 18449/18450 पुरी-पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस, 22948/22947 भागलपुर-सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13241/13242 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12325/12326 कोलकाता-नांगल डैम-कोलकाता साप्ताहिक गुरुमुखी एक्सप्रेस, 12303/12304 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस व 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. इनके अलावा 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22405/22406 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 12327/12328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 12315/12316 कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या साप्ताहिक एक्सप्रेस और 13229/13230 गोड्डा-राजेंद्र नगर टर्मिनल-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है