पांडवेश्वर. पांडवेश्वर के अजय नदी के कोंदा इसीएल के बालू घाट पर तीसरे दिन भी दो पक्षों के बीच गरमा गर्मी का माहौल बना हुआ हैं. घटना के संबंध में इसीएल कांट्रेक्टर चिन्मय बनर्जी ने कहा कि यह कोंदा बालू घाट इसीएल का घाट है और इसीएल के बैंकर में यहां से बालू जाता है. इस बालू घाट पर बालू ट्रक के हजारों मजदूर बालू लोडिंग कर अपना परिवार चलाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिनों से गोविंदपुर के संजय चक्रवर्ती, कोंदा के प्रशांत बागदी और उनके कुछ सहयोगी पार्टी की मदद से एक जेसीबी मशीन लाकर बालू घाट जाने वाले गेट को जबरन तोड़ कर अवैध रूप से बालू खनन करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका विरोध सभी ट्रक ड्राइवरों और बालू लदाई करने वाले मजदूर ने एकसाथ किया. इसके बाद उनके साथ धक्कामुक्की की गयी. घटना की जानकारी पांडवेश्वर थाने को मिलते ही पुलिस कोंदा बालू घाट पहुंची और दोनों पक्षों को थाना बुलाकर मामला सुलझाने के लिए कहा. लेकिन तीसरे दिन भी कोई फैसला नही हो सका. जेसीबी मशी कोंदा बालू घाट पर तीसरे दिन भी खड़ी रही. इधर इस संबंध में संजय चक्रवर्ती से पूछने पर कोई प्रतिक्रिया नही मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है