8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी महिला से घर पास कराने के लिए 10 हजार रुपये वसूलने का आरोप

बांग्लार बाड़ी आवास योजना की पहली किस्त आते ही नेताओं के पौ बारह

पहली किस्त के 60 हजार रुपये मिलते ही 10 हजार लेने का लग रहा आरोप तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जांच करके इसके खिलाफ होगी कार्रवाई आसनसोल/रूपनारायणपुर. ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत आवास बनाने के लिए आवंटित प्रथम किश्त का पैसा मिलते ही कटमनी का खेल शुरू होने का आरोप है. सालानपुर प्रखंड के अल्लाडी ग्राम पंचायत अंतर्गत बराभुईं राखापाड़ा गांव की निवासी रासमोनी सोरेन ने आरोप लगाया कि आवास के लिए प्रथम किश्त के 60 हजार रुपये मिलते ही दो नेता उनके पास आये और आवास पास कराने के लिए 10 हजार रुपये ले लिए. जिन्हें भी आवास मिला है सभी से 10 हजार रुपये वे लोग ले रहे हैं. उनका कहना है कि 1.20 लाख रुपये में भी आवास बड़ी मुश्किल से बनेगा, इसमें भी ये लोग कटमनी ले लेंगे तो घर कैसे बनेगा? सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष सह पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि जिन लोगों को बांग्लार बाड़ी योजना के तहत आवास की पहली किश्त का पैसा मिला है, उन सभी लोगों को उनके अपने-अपने ग्राम पंचायतों में बुलाकर गाइडलाइन दी गयी है कि किसी को भी कोई पैसा नहीं दिया जाये. यदि कोई पैसा मांगता है या जबरन पैसे लेने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत तुरंत प्रधान को करें. इतना बताने के बावजूद भी यदि कोई किसी को पैसा देता है तो फिर समझ से परे है. महिला की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है, जांच करके उचित कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फंड आवंटन को लेकर केंद्र सरकार के साथ राज्य की अनबन होने और पिछले तीन साल से आवास के लिए फंड नहीं मिलने से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना शुरू की. जिसके तहत 28 लाख जरूरतमंद परिवारों को आवास देने के लिए चिह्नित किया गया. जिसमें से पहले चरण में 12 लाख लाभार्थियों के आवास के लिए प्रथम किश्त के 60 हजार रुपये आवंटित किये गये. हर लाभार्थी को 1.20 लाख रुपये आवास के लिए दिया जायेगा. पश्चिम बर्दवान जिले में कुल 15,863 लाभार्थियों की सूची को मंजूरी मिली है, जिसमें से 7949 लाभार्थियों को पहले चरण में आवास के लिए पहली किश्त का पैसा उनके बैंक खाते में भेजा गया है. अल्लाडी ग्राम पंचायत के बराभुईं गांव की निवासी दिलीप सोरेन को आवास के लिए नाम सूचीबद्ध किया गया है. पहली किश्त की राशि 60 हजार रुपये वह बैंक से निकालकर घर पहुंचे ही थे कि आरोप है कि दो नेता आ गये. उनकी पत्नी श्रीमती सोरेन ने कहा कि दोनों नेता उनके पति का इंतजार कर रहे थे. पैसा लेकर आते ही उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपये घर पास कराने के लिए देना होगा. यह पैसा सभी से लिया जा रहा है. श्री सोरेन के पुत्र ने बताया कि वह घर पर नहीं थे. इसकी शिकायत पार्टी के कुछ नेताओं से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें