13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली ईडी कार्यालय में अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल समेत चार लोगों से हुई पूछताछ

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल पर भी सीबीआई और ईडी की जांच पड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार यानी दूसरे दिन भी दिल्ली में फिर ईडी ऑफिस में सुकन्या मंडल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की गई.

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल ( Anubrata Mandal) की पुत्री सुकन्या मंडल पर भी सीबीआई और ईडी की जांच पड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार यानी दूसरे दिन भी दिल्ली में फिर ईडी ऑफिस में सुकन्या मंडल (Sukanya Mandal) समेत अनुब्रत मंडल के सीए मनीष कोठारी, व्यवसायी मित्र राजीव भट्टाचार्य समेत गिरफ्तार सहगल हुसैन से पूछताछ की गई. बताया जाता है की आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सुकन्या मंडल ईडी कार्यालय पहुंची. बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष की बेटी हाथ में फाइल लेकर ईडी कार्यालय में घुसती नजर आई है. जहां पर उनसे कई मुद्दों को लेकर पूछताछ जारी है.

Also Read: तापस मंडल के बदले सुर, कहा- छात्रों से लिया जाता था 16 गुना ज्यादा पैसा, ईडी को दिया 21 करोड़ का हिसाब
सुकन्या ने एक शिक्षिका रहते हुए करोड़ों की संपत्ति कैसे बनायी

सुकन्या मंडल ने एक शिक्षिका रहते हुए करोड़ों की संपत्ति कैसे बनायी, इसका ईडी पता लगाना चाहती है. सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने सुकन्या से करीब सात घंटे पूछताछ करने के बाद अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक रहे सैगल हुसैन को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की. इस दौरान अधिकारियों ने सुकन्या व उनके परिजनों के तमाम वित्तीय लेन-देन व संपत्तियों से जुड़े सवालों का जवाब जानना चाहा. इतना ही नहीं, मवेशियों की तस्करी से प्राप्त रुपये सैगल के जरिये सुकन्या की कंपनियों में निवेश किया गया या नहीं, इसको लेकर भी प्रश्न पूछे गये.

Also Read: बोलपुर के लॉटरी व्यापारी को सीबीआई ने निजाम पैलेस में बुलाकर की पूछताछ
सीबीआई के रडार पर हैं अनुब्रत मंडल के करीबी

मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के दायरे में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल के करीबी व्यवसायी व नेता भी हैं. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने अनुब्रत के करीबी माने जाने वाले मलय पीठ नाम के एक व्यवसायी से पूछताछ की है. पीठ का शांतिनिकेतन में एक निजी मेडिकल कॉलेज है. वह दो स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुख भी हैं. आशंका जतायी जा रही है कि इन संस्थाओं के जरिये मवेशियों की तस्करी से प्राप्त कालेधन दूसरी जगह स्थानांतरित किये गये होंगे. इस मामले में सीबीआई ने अतनू मजूमदार नाम के एक व्यवसायी और बीरभूम के तृणमूल नेता करीम खान को भी पूछताछ के लिए तलब किया था. वहां से भी कई मामले सामने आ सकते हैं.

Also Read: अनुब्रत के गढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने भरी हुंकार,कहा – लाठी का जवाब अब लाठी से

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें