पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के राज बांध में सर्विस रोड की बदहाल दशा को लेकर शुक्रवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी और कांकसा बीडीओ पर्णा दे व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान सर्विस रोड पर पानी जमा हुआ था. सड़क नदी जैसी लग रही थी. बदहाल स्थिति की वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. ऑटो, टोटो, कार पलट रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के सर्विस रोड के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर कांकसा राजबांध के निवासियों ने कई बार राष्ट्रीय सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. लेकिन कुछ नहीं हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर उदासीनता के आरोप भी लगे थे. आखिरकार राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने शुक्रवार दोपहर को सर्विस रोड की स्थिति का निरीक्षण किया. कांकसा बीडीओ पर्णा दे, पंचायत समिति अध्यक्ष आदि अधिकारी उपस्थित थे. स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की. राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी अमित बसु ने कहा कि जल्द ही पानी निकालने की व्यवस्था की जायेगी. सड़क का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. भविष्य में सर्विस रोड पर पानी जमा न हो इसके लिए स्थायी नालियों की व्यवस्था की जायेगी. कांकसा समिति के अध्यक्ष भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने कहा कि यह सर्विस रोड लंबे समय से जर्जर हालत में है. बरसात का पानी जमा हो गया है और सड़क ने नदी का रूप ले लिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और ब्लॉक प्रशासन अधिकारी के साथ उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया है. जल्द ही सड़क की मरम्मत की व्यवस्था की जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस बार सर्विस रोड को जल्द ठीक नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है