बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला स्थित रामपुरहाट एक ब्लॉक में 8 लोगों को जिंदा जलाये जाने के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. सरकार ने इसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को इस पर भरोसा नहीं है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि इस घटना की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों से करायी जानी चाहिए. प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.
भाजपा नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी के प्रति भक्ति भाव रखने वाली एसआईटी क्या जांच करेगी. भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज उस गांव में पहुंचा, जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद कई घरों को जला दिया गया था. उन घरों में 8 लोग जिंदा जल गये थे. रामपुरहाट एक ब्लॉक के बदशाल ग्राम पंचायत में स्थित बागटुयी गांव में यह घटना हुई थी.
इस वीभत्स घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक दल बागटुयी गांव पहुंचा. यहां भादू शेख के भाई ने उनसे कहा कि पुलिस ने उनसे गांव से चले जाने को कहा है. वे लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं. हालांकि, शुभेंदु अधिकारी ने उनसे कहा कि वे लोग गांव में ही रहें. भाजपा उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि एसआईटी जांच का कोई नतीजा नहीं निकलेगा. जो ममता बनर्जी कहेंगी, एसआईटी वही रिपोर्ट बना देगी.
Also Read: बंगाल में नरसंहार! TMC नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, एक ही परिवार के 7 लोगों समेत 12 को जिंदा जलाया
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों से करानी होगी. इस मामले की जांच या तो सीबीआई को सौंपी जाये या एनआईए से जांच करायी जाये. शुभेंदु अधिकारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फॉरेंसिक टीम से जांच कराने के निर्देश दिये हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम इस घटना की सीबीआई या एनआईए से जांच कराने की मांग करते हैं. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अधिकारी ने कहा कि एसआईटी राज्य सरकार का ही एक अंग है. मुख्यमंत्री अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रही हैं. अगर हमारे बंगाल को बचाना है, तो राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प है.
Very unfortunate incident, no words are sufficient to condemn it. Calcutta HC has given directions to Central Forensics. We demand an NIA or CBI probe. SIT is a wing of state govt,CM is trying to save the govt. President's Rule is the only way to save our Bengal: Suvendu Adhikari pic.twitter.com/jsJdtLGc6x
— ANI (@ANI) March 23, 2022
भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि यहां आतंक का माहौल है. गांव सुनसान पड़े हैं. यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने निरीह लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है. पुलिस वाले तमाशा देखते रहे और कुछ नहीं किया. ममता बनर्जी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. अर्जुन सिंह ने कहा है कि इस केस की जांच सीबीआई या एनआईए से करायी जानी चाहिए.
Also Read: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन! शुभेंदु अधिकारी बोले- कानून-व्यवस्था ध्वस्त, एक सप्ताह में 26 मर्डर
उत्तर बंगाल में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बंगाल में चल रही हिंसा और बीरभूम जिला के रामपुरहाट में 8 लोगों को जिंदा जला दिये जाने के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया.
Posted By: Mithilesh Jha