15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बीरभूम से अयोध्या साइकिल लेकर निकले तीन युवक, 22 जनवरी को राम मंदिर में जलाएंगे दीप

अयोध्या की इस यात्रा के लिए निकलने के लिए प्रोत्साहित किया. रवाना होने से पहले इन युवाओं का जोश भरपूर देखा गया. साइकिल से अयोध्या में राम मंदिर के लिए निकले है .तीनों युवकों ने कहा की अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए वे लोग काफी उत्साहित थे.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को दीप प्रज्ज्वलित करने का शपथ लेकर लेकर सोमवार को बीरभूम जिले के नलहाटी के तीन राम भक्त युवक अयोध्या (Ayodhya) के लिए साइकिल से रवाना हुए. इन तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर अयोध्या हेतु रवाना किया. सोमवार दोपहर ये तीनों युवक नलहाटी से साइकिल लेकर अयोध्या के लिए निकले. वे सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नलहाटी से निकले. करीब 802 किमी की दूरी तय कर आगामी 22 जनवरी 2024 ये युवक उत्तर प्रदेश केअयोध्या में राम मंदिर पहुचेंगे. इस दिन ये तीनों युवक मंदिर में दीप जलाएंगे. आज उन्होंने बीरभूम के नलहाटी में राम मंदिर और 51 पीठों में से एक सतीपीठ नलाटेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी यात्रा शुरू की.

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में जलाएंगे दीप

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन है. इसे लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह चल रहा है. राम मंदिर के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई पैदल तो कोई साइकिल से निकल रहा है. इसी तरह आज बीरभूम के नलहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच के निवासी और नलहाटी हिंद क्लब के सदस्य 3 युवा नितेश साहनी, सुदीप माल और राज माल एक साथ साइकिल चलाकर अयोध्या के लिए रवाना हुए. उनकी इच्छा है कि राम मंदिर के उद्घाटन की शाम वे वहां दीपक जलाएं. क्षेत्रवासियों ने इन तीनों युवाओं की अयोध्या यात्रा की सराहना की. और उन्हें अयोध्या की इस यात्रा के लिए निकलने के लिए प्रोत्साहित किया. रवाना होने से पहले इन युवाओं का जोश भरपूर देखा गया. साइकिल से अयोध्या में राम मंदिर के लिए निकले है .तीनों युवकों ने कहा की अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए वे लोग काफी उत्साहित थे.

Also Read: PHOTOS: दिल्ली में ममता दीदी का दिखा अलग अंदाज, तस्वीरों में देखें टीएमसी सुप्रीमो की मुलाकातों का सिलसिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें