आसनसोल.
बुधवार को पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई और प्रकाश के बुनियादी मुद्दों को लेकर आसनसोल नगर निगम की बोर्ड मीटिंग हुई. इसमें आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीम उल हक, एमएमआइसी गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन और पार्षदगण मौजूद थे. विभिन्न निगम क्षेत्रों में दुर्गापूजा से पहले जिन सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करके अधूरा छोड़ दिया गया था, उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. पूजा से पहले कई सड़कें खोदी गयी थीं, जिन्हें पूजा के दौरान अस्थायी रूप से पाट दिया गया था. अब उन सड़कों की स्थायी मरम्मत का निर्देश दिया गया है. साथ ही निगम के विभिन्न वार्ड इलाकों में पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई. वार्ड में स्ट्रीट लाइट की जो भी समस्या है, उसका जल्द समाधान करने को कहा गया है. बोर्ड मीटिंग में निगम के खाते से 40 लाख रुपये के गबन के मुद्दे को लेकर गहमागहमी रही. इस बाबत मेयर विधान उपाध्याय ने सदस्यों के साथ जानकारी साझा की. बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. त्योहारों के बाद निगम के बोर्ड की पहली मीटिंग हुई. निगम क्षेत्रों में जलापूर्ति व साफ-सफाई के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. मेयर ने कहा कि दामोदर घाटी निगम( डीवीसी) की ओर से कम पानी छोड़े जाने से जलापूर्ति में परेशानी हो रही है. इसे लेकर जिलाधिकारी (डीएम) स्तर पर शिकायत भी की गयी है. मेयर ने आगे बताया कि निगम के कोष से 40 लाख रुपये के गबन के मामले में मध्य प्रदेश के जबलपुर से तीन आरोपियोंं को दबोचा गया है. चूंकि मामला कानूनी प्रक्रिया के अधीन है, लिहाजा उस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.वहीं, अवैध निर्माण को लेकर हर्जाना वसूलने के मुद्दे पर मेयर ने कहा कि निगम की ओर से इससे जुडी़ प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण के एवज में हर्जाना वसूला गया है. औद्योगिक क्षेत्र से भी हर्जाने की वसूली अगले कुछ दिनों में पूरी कर ली जायेगी. मेयर ने आगे बताया कि निगम क्षेत्र में पार्कों के रखरखाव का कार्य चल रहा है. पीपीपी मॉडल यानी निजी सार्वजनिक भागीदारी के तर्ज पर इन पार्कों का कार्य किया जायेगा. वहीं, दुर्गापूजा से पहले आसनसोल निगम क्षेत्र के जिन इलाकों में रास्तों की खुदाई की गयी थी, उनकी स्थायी मरम्मत गुरुवार से शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा से पहले पूजा घूमनेवालों की सहूलियत के लिए रास्तों को अस्थायी रूप से पाट दिया गया था. लेकिन गुरुवार से उन रास्तों पर पिच डाल कर स्थायी मरम्मत शुरू कर दी जायेगी
बाद में मेयर परिषद के सदस्य गुरदास चटर्जी ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निगम की बोर्ड मीटिंग में विचार-विमर्श हुआ . निगम क्षेत्रों में जलापूर्ति व साफ सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया. निगम के सैनिटेशन विभाग के कर्मचारियों के वेतन में कुछ युक्तिसंगत बढ़ोतरी की गयी है. सरकारी नियम के अनुसार उनको वेतन मिल रहा है. राज्य के सभी निगमों की तुलना में आसनसोल नगर निगम के सैनिटेशन विभाग के कर्मचारियों को अधिक भुगतान किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में उनका वेतन और बढ़ाने पर सभी संबद्ध विभाग व पक्षों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जायेगा. सड़कों की स्थायी मरम्मत गुरुवार से शुरू हो जायेगी. हर वार्ड में पेयजल आपूर्ति और प्रकाश की समस्या को दूर करने के वास्ते उचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है