रानीगंज. वार्ड नंबर 37 के महाबीर कोलियरी स्थित घनी आबादी वाले इलाके में पुरानी इमारत ढह गयी. जिससे इलाके में दहशत फैल गयी. मिली जानकारी के मुताबिक इसीएल द्वारा संचालित काजोड़ा- दामोदा स्कूल जो महाबीर कोलियरी के सिंह द्वार पर स्थित है, वह स्कूल अब सामुदायिक भवन में तब्दील हो चुका है और इसी सामुदायिक भवन में इलाके के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते थे. इसके अलावा वहां छोटे-छोटे बच्चे खेलते भी थे. बीती रात की बारिश में अचानक जर्जर सामुदायिक भवन का एक हिस्सा ढह गया. जिससे लोग आतंकित हो गये. इस घटना से इलाके में घंटों लोडशेडिंग हो गयी. 500 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के लोगों ने इसीएल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन अधिकारियों ने इसके बावजूद कोई उपाय नहीं किया और परिणामस्वरूप, सभी को डर है कि यहां धंसान फिर से हो सकता है. उनका कहना है कि अगर इसीएल प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो जान माल की हानि हो सकती है. इस संबंध में इसीएल अधिकारियों की कोई टिप्पणी सामने नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है