बांकुड़ा.
लगातार बारिश के बीच जिले के कोतुलपुर थानांतर्गत सिहार पंचायत क्षेत्र के कोंगरपुर गांव में एक मिट्टी का घर ढह गया, जिसके मलबे में दब कर एक वृद्धा की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा व गर्भवती महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. मृत महिला का नाम रविबाला सिंह(60) बताया गया है. शुक्रवार दोपहर से हो रही निरंतर बारिश के चलते मिट्टी नरम पड़ गयी थी, जिससे कच्चा घर बैठ गया. घटना के बाद चारों घायलों को पहले कोतुलपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. बाद में वहां से उन्हें बिष्णुपुर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. घटना से इलाके में शोक छाया हुआ है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि बीती रात सभी लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे. लेकिन निरंतर बारिश के कारण मिट्टी का घर अचानक ढह गया. मलबे में घर के सभी सदस्य फंस गये. इसका पता चलते ही आसपास के लोग बचाव कार्य में जुट गये.सूचना पाते ही कोतुलपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और मलबे को हटा कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया और कोतुलपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने रवि बाला सिंह को मृत करार दिया. बाकी चार घायलों का विष्णुपुर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इस बीच, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. उधर, पीड़ित परिवार के रिश्तेदार साहेब व बासंती हाजरा ने बताया कि लगातार बारिश से कच्चे घर की नींव कमजोर हो गयी थी, जिससे मिट्टी की दीवार भरभरा कर ढह गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है