रानीगंज. कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के विरोध में छात्र समाज की ओर से नबान्न अभियान के दौरान पुलिस की ज्यादती का आरोप लगाते हुए बुधवार को भाजपा ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया गया था. भाजपा का आरोप है कि इस हड़ताल को नाकाम करने के लिए टीएमसी के गुंडों ने पुलिस के सक्रिय सहयोग से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया.
रानीगंज में भाजपा कार्यकर्ता द्वितरूप मंडल,अभिक मंडल, रवि केसरी, बादशाह चटर्जी आदि को पिटाई करने के विरोध में तथा उन्हें पीटने वालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से रानीगंज थाने तक एक विरोध रैली निकाली गयी.इस मौके पर यहां भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव अभिजीत राय, अनिरुद्ध बाजपेयी, आशा शर्मा, सभापति सिंह, बादशाह चटर्जी, शमशेर सिंह, डॉ बिजन मुखर्जी, रवि केसरी सहित जिले के तमाम बड़े भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके उपरांत रानीगंज थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रानीगंज थाने की तरफ से बैरिकेड लगाये गये थे लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन बैरिकेडों को हटाने का जोरदार प्रयास किया गया.
इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई, इसके बाद अग्निमत्रा पॉल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठ गये.तृणमूल पर लगाया भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं से बदसलूकी का आरोप
इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए कोलकाता में छात्र समाज की तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर कोलकाता पुलिस ने छात्र समाज के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बर्बरता पूर्ण तरीके से हमला किया उसके खिलाफ भाजपा ने बुधवार को बंद का आह्वान किया था. लेकिन उस दौरान भी देखा गया कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि रानीगंज में भी भाजपा के कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गये. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. विधायक ने आरोप लगाया कि रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज ब्लॉक टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, बापी चक्रवर्ती जैसे टीएमसी नेताओं ने पुलिस की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया, उन्हें बुरी तरह से घायल किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ता अभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं .इतना ही नहीं विधायक ने आरोप लगाया के टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की गयी. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर रानीगंज थाने का घेराव किया गया. उन्होंने आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की. ऐसा न होने की स्थिति में पुनः थाने के बाहर प्रदर्शन करने की उन्होंने धमकी दी. श्रीमती पाल ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या की कोशिश और महिलाओं के साथ अभद्र आचरण की शिकायत दर्ज करायी जायेगी. एक तरफ तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की स्थापना दिवस के मौके पर मंच से ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन दूसरी तरफ भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान टीएमसी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ अशालीन आचरण किया. उन्होंने रानीगंज थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन को कहा कि अगर उनका यही रवैया रहा तो आने वाले समय में भाजपा और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी के जो लोग भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. वह यह न सोचें कि भाजपा कार्यकर्ता पलटवार नहीं कर सकते लेकिन भाजपा नियम मानकर चलने वाली पार्टी है और कानून का सम्मान करती है. टीएमसी, भाजपा कार्यकर्ताओं की शराफत को उनके कमजोरी ना समझे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है