बीरभूम. दो वर्ष बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होकर तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो बोलपुर के नीचूपट्टी स्थित अपने घर लौट आये हैं, मगर उनके कई नेताओं से नहीं मिलने पर पार्टी के एक खेमे में खलबली मची हुई है. दिल्ली से लौट कर केष्टो जब मंगलवार को अपने घर पहुंचे, तब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलपुर में ही मौजूद थीं. पार्टी के कई नेता व मंत्री मिलने के लिए अनुब्रत के घर गये थे, पर केष्टो किसी से नहीं मिले. इसे लेकर पार्टी में खलबली है. इस बीच, पार्टी सूत्रों की मानें, तो बीरभूम में पार्टी की कमान फिलहाल मुख्यमंत्री की ओर से तैयार छह सदस्यीय कोर कमेटी ही संभालेगी. अनुब्रत को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है. इसे लेकर दुर्गापूजा के बाद तृणमूल की मुखिया कुछ राय देंगी. हालांकिअब भी तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष का पद किसी को नहीं दिया गया है. केष्टो के जेल जाने के बाद से यह पद खाली है. इसकी जगह जिले की देखरेख छह सदस्यों की तृणमूल कोर कमेटी कर रही थी. आम चुनाव में भी इस कोर कमेटी ने अच्छा काम किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है