बंद चेंबर के दरवाजे से खून निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना रानीगंज. रानीगंज के 35 नंबर वार्ड के मजार शरीफ आजाद नगर इलाके में किराये के एक घर में 52 वर्षीय होमियोपैथी चिकित्सक लालमोहन खां का फंदे से झूलता हुआ शव उसकी डिस्पेंसरी में मिला. घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने घर से बदबू आने पर और बंद दरवाजे से खून निकलते देख पुलिस को सूचित किया. मृतक लालमोहन खां रानीगंज के तरबांगला राजपाड़ा इलाके में रहते थे और पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह तीन दिन पहले घर से काम पर जाने की बात कहकर गये थे और फिर वापस नहीं लोटे. घटना की सूचना पाकर 35 नंबर वार्ड पार्षद अख्तरी खातून मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि होमियोपैथी चिकित्सक डॉ लालमोहन खां ने फांसी लगा ली है. वह यहां पर किराये के कमरे में चेंबर बनाकर लोगों का इलाज करते थे. तीन महीने से वह यहां पर थे. सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि उनके चेंबर के बंद शटर के अंदर से खून बहकर बाहर आ रहा है. इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर देखा तो डॉ लालमोहन खां का शव फंदे से झूल रहा था. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह आत्महत्या का मामला है. शव से बदबू आ रही थी इसलिए यह समझा जा रहा है कि मौत कुछ दिन पहले हुई है. पार्षद ने कहा कि चिकित्सक की पत्नी आइसीडीएस कर्मी हैं. घटना की जानकारी पाकर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है