14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : अनुब्रत मंडल के व्यवसायी मित्र संजीव मजमुदार से ईडी ने दिल्ली में की पूछताछ

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में अनुब्रत के व्यवसायी मित्र तथा राइस मिल के मालिक संजीव मजमुदार से सोमवार को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में ईडी ने पूछताछ किया. कई नये खुलासे होने का आसार नजर आ रहे है.

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के व्यवसायी मित्र तथा राइस मिल के मालिक संजीव मजमुदार से सोमवार को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में ईडी ने पूछताछ किया. इस दौरान ईडी ने संजीव मजमुदार से अनुब्रता मंडल को अकाउंट में भेजे गए रुपयों को लेकर पूछताछ की तथा कई दस्तावेजों को खंगाला. इससे पहले सीबीआई ने बोलपुर स्थित अपने अस्थाई कैंप में राइस मिल के मालिक संजीव मजूमदार से पूछताछ किया था. अनुब्रत मंडल से जुड़े लोगाों से ईडी की पूछताछ लगातार जारी है.

Also Read: अचानक धधकने लगी सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट गाड़ी,आग में एक के बाद एक टायर फटने से इलाके के लोग हुए आतंकित
आर्थिक लेनदेन को लेकर ईडी ने की पूछताछ 

आर्थिक लेनदेन को लेकर आज ईडी ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में संजीव मजूमदार को बुलाकर पूछताछ किया. ईडी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि संजीव मजूमदार क्यों अनुब्रत मंडल के अकाउंट में उक्त रुपयों को भेजे थे. इस विषय वस्तु को लेकर ही मुख्य रूप से ईडी ने आज पूछताछ चलाया. बताया जाता है कि अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी लगातार प्रयास कर रही है. इस बाबत एक दिसंबर को ईडी ने अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल को पुनः दिल्ली अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन इससे पहले आज आर्थिक लेन-देन को लेकर अनुब्रत मंडल के व्यवसायी मित्र संजीव मजूमदार से पूछताछ चलाया गया.

Also Read: SSC Scam : पार्थ ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीतेगी तृणमूल, सभी आरोपियों को अलीपुर अदालत में किया गया पेश
ईडी की अनुब्रत मंडल के रिश्तेदारों से पूछताछ जारी 

गौ तस्करी मामले को लेकर ईडी तथा सीबीआई लगातार अनुब्रत मंडल के करीबियों, रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे है. इस बीच लॉटरी कांड को लेकर भी सीबीआई ने नानूर स्थित एक ग्रामीण से बातचीत की थी तथा उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. मिली सूत्रों के अनुसार ईडी द्वारा संजीव मजमुदार से पूछताछ के बाद कई और खुलासे सामने आ सकते है. इसके साथ ही ईडी और भी लोगों की तालिका तैयार कर रहा है जिनसे पूछताछ की जाएगी.

Also Read: भाजपा का दावा सत्ता में आये तो बंगाल की महिलाओं को देंगे 2000 रुपये, मंत्री फिरहाद हकीम ने किया पलटवार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें