14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में आंत्रशोथ का प्रकोप, 14 बीमार

अनुमान है कि तालाब के पानी के सेवन से यह रोग तेजी से फैला है. गांव में पीने के पानी का एकमात्र नल भी जब-तब खराब हो जाता है.

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के जमालपुर ब्लॉक क्षेत्र के आझपुर ग्राम पंचायत के अधीन मोहनपुर गांव में आंत्रशोध का प्रकोप फैल गया है. सोमवार को इससे 14 लोग बीमार हो गये हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. बताया गया है कि करीब 14 ग्रामीण आंत्रशोथ की चपेट में आये हैं. अनुमान है कि तालाब के पानी के सेवन से यह रोग तेजी से फैला है. गांव में पीने के पानी का एकमात्र नल भी जब-तब खराब हो जाता है. इससे ग्रामीणों में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा है. घटना के बाद प्रशासन की ओर से गांव में तालाब के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है. इससे पेयजल के लिए ग्रामीणों को कोहराम मचा हुआ है. घटना का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि गांव में पहुंचे और घर-घर जाकर पीनेवाले पानी की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. ग्रामीणों का दावा है कि गांव में आंत के रोग से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. हालांकि इसे आंत्रशोध से हुई मौत मानने से प्रशासन कतरा रहा है. उधर, जमालपुर के विधायक आलोक कुमार मांझी ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को देख रहा है. घरों से जल के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये हैं. उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसकी पड़ताल में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी है. लेकिन गांव में पानी की समस्या बनी हुई है. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें