13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्टी में दो परिवारों में मारपीट, की फायरिंग भी

विवार दोपहर की इस घटना को लेकर पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के मानबेरिया इलाके में काफी तनाव फैल गया.

लंबे अरसे से दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर चल रहा विवाद आसनसोल. दो पड़ोसियों के बीच जमीन विवाद को लेकर बराकर का मानबेरिया इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मामूली बहस के बाद खुली सड़क पर मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि दोनों परिवारों के लोग तलवारें लेकर आपस में भिड़ गये. सड़क पर हुई हिंसा में कई लोग जख्मी हो गये. फायरिंग करने का भी आरोप लगा है. रविवार दोपहर की इस घटना को लेकर पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के मानबेरिया इलाके में काफी तनाव फैल गया. उल्लेखनीय है कि इस घटना में दोनों पक्षों के कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं. सूचना पाकर कुल्टी थाने और बराकर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद पूरी स्थिति को संभाला. मिली जानकारी के अनुसार कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर के मानबेरिया इलाके में अख्तर अंसारी और नईम चमरिया नाम के दो परिवारों के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. रविवार की सुबह से उस जमीन को लेकर दोनों परिवार के सदस्यों के बीच फिर से झगड़ा और विवाद शुरू हो गया. फिर मारपीट शुरू हो गयी. बाद में उन्होंने तलवारें लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस विवाद में दोनों परिवारों की महिलाएं आपस में उलझ गयीं. हंगामा इस हद तक पहुंच गया कि सड़क के दोनों ओर पैदल चलने वाले लोग आतंकित हो गये. सार्वजनिक तौर पर सड़कों पर लोगों को लाठियों और तलवारों से लड़ते देखकर कई लोग हैरान रह गये. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी (पश्चिम) संदीप कर्रा ने बताया कि पारिवारिक अशांति की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी. यह जांच का विषय है कि फायरिंग हुई हैं या नहीं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया. अब स्थिति नियंत्रण में है. घटना की जांच की जा रही है. वहीं, बाद में घायल परिवार के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इलाके में सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे इलाके में नया तनाव फैल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें