दुर्गापुर. शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत पीसीबीएल इलाके में गुरुवार की रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट होने का आरोप है. मारपीट के बाद इलाके में उत्तेजना फैल गयी. मारपीट में दोनो पक्षों के करीब तीन लोग घायल हो गये. शुक्रवार को दोनों पक्ष कोकओवन थाने के समीप जमा हुए एवं एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाने लगे. पहले पक्ष के संजीत दे ने कहा कि इलाके के सरकारी पार्किंग में कुछ लोग शराब पी रहे थे. सभी लोहे के अवैध कार्य के साथ जुड़े हैं. शराब पीने का विरोध करने पर दूसरे गुट ने हमला कर दिया. दूसरे गुट में शामिल तृणमूल वार्ड अध्यक्ष समीरन पाल ने पहले गुट द्वारा लगाये गये आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि संगठन के कुछ कार्यकर्ता पार्किंग कार्यालय में बैठे थे. उसी दौरान अचानक तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक गुट ने बेवजह हमला कर दिया. जिसमे दो लोग लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी संगठन के आला नेतृत्व को दे दी गयी है. इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष उत्तम मुखोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल का कोई गुट नही है. कुछ लोग साजिश कर संगठन को बदनाम कर रहे हैं. पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है