बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के देवानदिघी थाना इलाके से पीएचइ विभाग की करीब 44 पाइपों की चोरी के मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पाइप समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पीएचइ के निर्माण स्थल से कुल 44 डीआइ पाइप चोरी हो गयी थी. पुलिस ने विभिन्न दुकानों, पेट्रोल पंपों आदि की जांच की. साथ ही टोल प्लाजा आदि स्थानों का गहन विश्लेषण कर अपराध के दौरान इस्तेमाल किये गये एक विशेष वाहन की पहचान कर उक्त अपराधियों को चोरी हुए पाइप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तकनीकी का उपयोग करते हुए उस वाहन के ड्राइवर और मालिक समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इन लोगों की तलाश में मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पाकुड़, बीरभूम और कई अन्य जिलों में विशेष अभियान चलाया गया. इसके बाद इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इनके पास से मिले तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकियों की भी तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है