15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: कार में मरीज ले जाने के बहाने ले जा रहे थे गांजा, 3 महिला समेत 4 गिरफ्तार

West Bengal: पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना के पास पुलिस को सीट के नीचे तलाशी लेने के दौरान करीब 33 पैकेट मिले. जिनके अंदर गांजा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

West Bengal: पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना इलाके के पंचुंडी चौराहे के पास बुधवार देर रात नाका चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की कार को देख जब पुलिस ने कार रोक चालक से पूछ-ताछ की, तो चालक ने कहा- साहब मुर्शिदाबाद से मरीज को इलाज हेतु कोलकाता लेकर जा रहे है. इसके बाद पुलिस ने कार को जैसे ही जाने को कहा कि कार में बैठी तीन महिलाओं को देख अचानक पुलिस ऑफिसर को शक हुआ. उन्होंने तत्काल कार को पुनः रोक दिया. सभी को कार से नीचे उतार जब सीट के नीचे तलाशी ली तो एक के बाद एक करीब 33 पैकेट मिले. जिनके अंदर गांजा था.

पुलिस ने 3 महिला समेत 4 को किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वही कार को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों के नाम पारुल सिकदर, दुर्गा सिकदर, अलोरानी सूत्रधर है ये सभी महिलायें नदिया जिले के कृष्णागंज की रहने वाली है. वही कार चालक का नाम रॉकी पाल है.वह मुर्शिदाबाद के बेलडांगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

Also Read: बीरभूम: पेड़ से झूलता मिला बारहवीं कक्षा का छात्र, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
 एनडीपीएस अदालत में पेश कर हिरासत की मांग

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि जिस तरह से पैकेट में गांजा मिला है वह समस्त गांजा मणिपुर से उत्तर बंगाल होते हुए सड़क मार्ग से सालार स्टेशन पहुंचा था.यहां से सड़क मार्ग द्वारा इस गांजा को कोलकाता ले जाया जा रहा था.महिला तस्करों का यह समूह सालार से पुलिस को मरीज बताकर चकमा देकर यहां तक पहुंचा था. लेकिन दुर्भाग्य से केतुग्राम थाना ने इन्हे मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया .चार में से तीन को आज बर्दवान की एनडीपीएस अदालत में पेश कर उनकी हिरासत की मांग की गई है. पुलिस गांजा तस्कर गिरोह के सरगना के संबध में इन्हे रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ करेगी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें