आसनसोल. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में ही बंद आवासों में चोरी का सिलसिला रोकने में पुलिस को कड़ी चुनौती झेलनी पड़ रही है. करीब-करीब प्रतिदिन ही किसी ने किसी इलाके में बंद आवास में चोरी हो जाती है.
इसबार चोरों ने हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर रोड इलाके में अर्घ्य काम्प्लेक्स के निकट मंगलदीप के निवासी दयामय माजी के घर में धावा बोला और लाखों रुपये के सोने, चांदी के गहने, घड़ी, टैब आदि लेकर निकल गये. श्री माजी 10 अगस्त से 19 अगस्त तक बंगलुरू में थे. आकर देखा तो उनके होश उड़ गये.जिसे लेकर उन्होंने हीरापुर थाना में गुरुवार को शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर कांड संख्या 243/24 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 334(1)/303(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
दयामय माजी का घर था टार्गेट, चोरों ने उड़ाये कीमती सामान
पुलिस से दयामय माजी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनके घर से एक एमआई नोट प्रो-7 मोबाइल फोन, दो कलाई घड़ी, भगवान कृष्ण का लॉकेट सहित सोने की चेन, मंगलसूत्र, चार सोने की बाली, दो सोने की अंगूठी, एक चांदी की थाली, दो कटोरी, दो चम्मच, एक ग्लास, चार जोड़ी चांदी की पायल, एक सेट चांदी का कमरबंध, 31 चांदी का पुराना सिक्का, चांदी का पांच सिंदूरदानी, तीन पीस चांदी के काजल लता और 20,300 रुपये नकदी ले गये हैं. पुलिस के अनुसार बंद आवासों की निगरानी के लिए एक टीम दिन-रात काम करती है. वे लोग बस यह देखते हैं कि कौन-सा आवास बंद है. कुछ घंटों के लिए भी आवास बंद रहने पर आरोपी चोरी करके निकल जाते हैं. इससे पहले भी बर्नपुर में तीन घंटे के लिए आवास बंद रहा और सारे सामान दोपहर को ही गायब हो गये थे. यहां तो 10 दिनों तक आवास बंद था. पुलिस ने अनेक मामलों में चोरों को पकड़ा है, पर चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगा पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है